MCD Election 2022: CM केजरीवाल बोले- हम नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे, काम करने वालों को वोट दें'
Delhi MCD Election 2022: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 4 तारीख को दिल्ली नगर निगम का चुनाव है, ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. दिल्ली की सफाई का मामला है. इन लोगों ने दिल्ली को कूड़ा कर दिया है.
![MCD Election 2022: CM केजरीवाल बोले- हम नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे, काम करने वालों को वोट दें' Delhi MCD Election 2022 CM Arvind Kejriwal Road Show in Malka Ganj and Kamla Nagar ann MCD Election 2022: CM केजरीवाल बोले- हम नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे, काम करने वालों को वोट दें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/ba1cc92f7f1e27a608ce5e2c61ebf8f71669812876016367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Arvind Kejriwal Road Show: दिल्ली (Delhi) के मलका गंज (Malka Ganj) और कमला नगर (Kamla Nagar) में रोड शो करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 4 तारीख को दिल्ली नगर निगम का चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) है, ये बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. दिल्ली की सफाई का मामला है. इन लोगों ने दिल्ली को कूड़ा कर दिया है. आप लोगों ने हमारे स्कूल, अस्पतालों को ठीक करने का मौका दिया, हमने सब ठीक कर दिया, मोहल्ला क्लिनिक बनाया, फ्री बिजली दी, लेकिन सफाई मेरे हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में आने पर हम इसे भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे. काम करने वालों को वोट दें.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी के 7-7 मुख्यमंत्री आए हैं. योगी आदित्यनाथ MCD के लिए वोट मांग रहे हैं. 17 केंद्रीय मंत्री MCD के लिए वोट मांग रहे हैं. मैं मन में सोच रहा था कि 15 सालों में एक काम कर लिया होता तो इतने मंत्री नहीं लाने पड़ते. हमने इतने काम किए कि पंजाब से कोई मंत्री नहीं लाना पड़ा. मंगलवार को मैं चिराग दिल्ली गया था, एक महिला ने बोला कि आपको वोट देंगे. मोहल्ला क्लिनिक बनवा दिया. तीर्थ यात्रा करवा दी, बिजली मुफ्त करवा दी, स्कूलों को ठीक कर दिया. एक आदमी बोला कि पहले पानी नहीं आता था."
'जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने पैसा नहीं दिया'
उन्होंने आगे कहा, "योगी आदित्यनाथ डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे कि एक ने पूछा कि वोट क्यों दें, 15 सालों में क्या काम किया, उनको पता ही नहीं था. उन्होंने शिवराज सिंह को फोन किया. उन्होंने आगे पूछा, लेकिन किसी को पता ही नहीं था, तो सारे मुख्यमंत्रियों ने जेपी नड्डा से पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं किया. केजरीवाल ने पैसा नहीं दिया."
ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: 15000 करोड़ रुपये के घाटे में MCD, किसी पार्टी ने नहीं ली सुध, अर्थशास्त्री बोले- समाधान अब जरूरी
MCD में बिना पैसों के एक भी काम नहीं होता: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "MCD में इतना भ्रष्टाचार है कि बिना पैसों के एक भी काम नहीं होता. एक महिला ने रेड लाइट पर मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि 50 हजार ले गए. हम निगम में आने पर भ्रष्टाचार मुक्त देंगे. दिल्ली सरकार की विंडो सर्विस की तरह सारे काम करवा देंगे, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस का होता है. निगम के सारे कर्मचारियों को 1 तारीख को सैलरी मिल जाएगी. कच्चे कर्मचारियों की नौकरी पक्की होगी. दिल्ली को साफ करेंगे. कूड़े को विदेशों की तर्ज पर साफ करेंगे. प्लांट लगाएंगे. सीधा आपके घर से कचरा उठेगा और प्लांट में जाएगा."
'चौड़ी गली दिल्ली सरकार की और पतली एमसीडी की'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "RWA को मिनी पार्षद का दर्जा देंगे, उन्हें गवर्नेंस में शामिल करेंगे. काम कराने के लिए नेताओं के पीछे नहीं जाना पड़ेगा. जब मैं दिल्ली को साफ और भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करता हूं तो मुझे हाथ-पैर तोड़ने और आंख फोड़ने की धमकी देते हैं. मुझे राक्षस कहते हैं. गुजरात में पत्थर फेंका. ये गुंडागर्दी आम आदमी पार्टी का काम नहीं है. हमें तो सिर्फ काम करना आता है. अभी तक यह कंफ्यूजन थी कि चौड़ी गली दिल्ली सरकार की और पतली एमसीडी की, लेकिन अब सारी हमारी होगी. आपके सारे काम करवा दूंगा."
बीजेपी का पार्षद चुन लिया तो काम नहीं करने देगा: केजरीवाल
सीएम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गलती से उनका पार्षद चुन लिया तो काम नहीं करने देगा. उन्होंने कहा, "LG काम रोकते हैं, लेकिन मैं करवा देता हूं. योगा क्लास रोक दी. CCTV की फाइल रोक दी थी. मैं, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय 10 दिनों तक LG के दफ्तर में धरने पर बैठे रहे और फाइल पास करवाई. आप लोगों से यही विनती है कि काम करने वाले को वोट देना, न कि काम रोकने वालों को."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)