Delhi MCD Election 2022: 'लंदन-पेरिस की तरह मॉर्डन मार्केट बनाएंगे, नहीं होगी फंड की दिक्कत', व्यापारियों से बोले CM केजरीवाल
MCD Election 2022: सीएम अरविंद केजरीवाल ने टाउनहॉल विद केजरीवाल कार्यक्रम में कहा कि इतने साल में कभी नहीं हुआ कि दिल्ली सरकार और MCD में एक ही पार्टी हो. इस बार एक ही पार्टी की सरकार बनाकर देखते हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के बीच आज शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टाउनहॉल विद केजरीवाल कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में बहुत समस्याएं हैं और इस बार बदलाव होना चाहिए. इसका बड़ा कारण है कि पेड़ भी बदलता है पत्ते इन्हें 15 साल हो गए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि "मैं गुजरात काफी समय से जा रहा हूं. मैं बीजेपी वालों से वहां पूछता हूं कि काम क्यों नहीं किया तो कहते हैं जरूरत नहीं है और किसे वोट देंगे."
लंदन-पेरिस की तरह मॉर्डन मार्केट बनाएंगे- सीएम केजरीवाल
वहीं इस कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी नीयत साफ है और इनकी खराब है. इंस्पेक्टर राज बंद कर देंगे और सभी चीजें सिंगल विंडो कर देंगे. वहीं 5 मार्केट को ब्यूटिफाई करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि लंदन-पेरिस की तरह मॉर्डन मार्केट बनाएंगे और फंड की भी दिक्कत नहीं होगी.
दिल्ली में एमसीडी और सरकार दो अलग अलग पार्टी की रही हैं इस बार एक ही करके देखते हैं. सीएम ने कहा कि अगर पतली नाली में कीचड़ है तो वह एमसीडी की और बड़ी नाली में वह दिल्ली सरकार का हो जाता है. इस बार मेरे लिए मुझे भी सहूलियत होगी, विधायक और पार्षद दोनों को बुलाकर पूछूंगा कि काम क्यों नहीं हुआ?
सीलिंग के मुद्दे पर भी बोले केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार है और नीयत खराब है. हमने आते ही ट्रांस्पोर्ट विभाग में ताला लगा दिया. अफसरों से हमें पैसे नहीं चाहिए. एमसीडी के अंदर तीन चार महीनों के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे. इसके साथ ही सीलिंग एक बड़ा मुद्दा है, आश्वासन दे रहा हूं कि इस मुद्दे को पूरी तरह से समझने की कोशिश होगी और सबकी दुकानें डिसील करुंगा. सीएम ने कहा कि एमसीडी की कुछ सड़कों पर हमने मोहल्ला क्लिनिक बनाया तो इन्होंने बुलडोजर भेजकर 3 मोहल्ला क्लिनिक तोड़ दिया.
बीजेपी पर केजरीवाल ने बोला हमला
दिल्ली में क्या काम किया इस पर अमित शाह ने पीसी करके कहा कि हमने काम नहीं किया क्योंकि केजरीवाल सरकार ने पैसे नहीं दिए. इन्होंने योगा क्लास बंद कर दिए. 17000 लोग योगा कर रहे थे. खूब आनंद में थे. बीजेपी वाले एलजी को कहकर योगा क्लास बंद करा दिए. मैंने कहा चंदा इकट्ठा कराऊंगा लेकिन बंद नहीं होने दूंगा. आज सैलरी देकर आया हूं इन टीचर को.
सीएम केजरीवाल आज 10 गारंटी का करेंगे एलान
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल आज शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारियों के लिए 10 गारंटी का एलान करेंगे.
- कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज का समाधान
- स्थानीय मार्केट के साथ मिलकर पार्किंग व्यवस्था
- वसूली राज से मुक्ति
- एमसीडी द्वारा सील की गई दुकानें फिर से खुलेंगी
- एमसीडी के लाइसेंस का सरलीकरण
- एमसीडी सीलिंग से मुक्ति
- बिल्डिंग नक्शों की मंजूरी का सरलीकरण
- बाजारों में सफाई की उचित व्यवस्था
- हाउस टैक्स, ट्रेड, फैक्ट्री लाइसेंस सभी टैक्स पर बढ़ोत्तरी रुकेंगी
- बाजारों में महिलाओं के लिए टॉयलेट की उचित व्यवस्था