'दिल्ली के लोगों को तंग कर रहे हैं LG विनय कुमार सक्सेना' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलेत हुए कहा कि वे हमें अपने पांच काम बता दें कि उन्होंने क्या किया है. वे तो सिर्फ मुझे गाली देते रहते हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर से उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) पर हमला बोला है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के एलजी लोगों को तंग कर रहे हैं. उस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर भी निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी 15 सालों में 5 काम बताएं.
सीएम केजरीवाल ने कहा, "एक कहावत है, मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा अच्छा होता है. हमने सिद्धार्थ गौतम की कहानी सुनी है, हंस को बचाने वाली. आज दिल्ली में भी वही हालत है. एलजी और बीजेपी वाले रोज दिल्ली वालों को तीर मार रहे हैं और हम उन्हें बचा रहे हैं. सबसे दुःख तब हुआ, जब उन्होंने योग की क्लास बंद कर दी. 17 हजार लोगों को योग क्लास जाने से रोक दिया."
सीएम केजरीवाल ने जारी किया वाट्सऐप नंबर
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "हमने बहुत लोगों से बात की और उन्होंने कहा कि हम बंद नहीं होने देंगे. योग की क्लासेज दोबारा शुरू हुईं. वीडियो तस्वीरें आती हैं. मुझे बहुत अच्छा लगता है. चंद लोगों ने कहा है कि हम इसका पूरा खर्च उठा सकते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सबका सहयोग मिले. एक टीचर को पंद्रह हजार रुपये देने होते हैं. हम चाहते हैं कि जो लोग तनख्वाह में सहयोग करना चाहते हैं, वे 7277972779 नंबर पर वाट्सऐप करें."
बीजेपी वाले सिर्फ मुझे गाली देते रहते हैं: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी कहती रहे, क्या फर्क पड़ता है. वे हमें अपने पांच काम बता दें कि उन्होंने क्या किया है. वे तो सिर्फ मुझे गाली देते रहते हैं. सीएम केजरीवाल ने पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम को लेकर कहा कि वे इनके नाम पर वोट मांग रहे हैं, वे तय कर लें और जनता को वोट देना है.
'सुकेश चंद्रशेखर को बनना चाहिए बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष'
उन्होंने कहा कि आजकल वे सुकेश चंद्रशेखर को लेकर आए हैं. वो बीजेपी की ही भाषा बोल रहा है. बीजेपी ने पहले कहा कि केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएं, अब सुकेश भी वही बात कर रहा है. अब तो वो बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार है. उसे भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए. उसे पीएम मोदी की रैली में ले जाया जाना चाहिए, उसे देखकर भीड़ तो आएगी.
मनीष सिसोदिया के फोन बदलने पर सीएम केजरीवाल ने दिया ये जवाब
मनीष सिसोदिया के फोन बदलने के मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल भेज दो, अगर कुछ किया है तो. ईडी आजकल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बन गई है. ईडी का डायरेक्टर फिल्म डायरेक्टर है. पीएमओ से स्क्रिप्ट भेजा जाता है, वही स्क्रीप्ट पढ़ी जाती है और फिल्म बनाई जाती है. आजकल बॉलीवुड से अच्छी फिल्में ईडी बना रहा हैं.