Arvind Kejriwal Tweet on Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज यानी रविवार को वोटिंग हो रही है. वहीं वोटिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है."


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा, "सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं." वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सुंदर दिल्ली के लिए वोट करें. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार की सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी.



एमसीडी में हैं 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता 
वहीं दिल्ली नगर नगम के चुनाव के लिए 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 358 मतदाताओं में 78 लाख 93 हजार 418 पुरुष, 66 लाख 10 हजार 879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज मतदाता करेंगे. दिल्ली एमसीडी चुनाव को कराने के लिए लगभग 40,000 पुलिसकर्मियों, 20,000 होमगार्डों और अर्धसैनिक के साथ-साथ राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियों को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान से पहले दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट, जानें- क्या कहा?