Arvind Kejriwal Door to Door Campaign: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए 2 दिसंबर तक प्रचार किए जाएंगे, जिसको लेकर पार्टियों ने जमीन पर अपना पूरा जोर लगा दिया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार से डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है. उन्होंने सबसे पहले चिराग दिल्ली क्षेत्र से घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. यह सिलसिला 2 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा.
4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में तीन प्रमुख पार्टियों में टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं ने अभी से ही अपनी जीती सीट का दावा कर दिया है. एमसीडी चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है, यही वजह है कि मंगलवार से सीएम केजरीवाल अपने पहले डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत चिराग दिल्ली से की. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नुक्कड़ सभा, पदयात्रा, रोड शो, जनसभा और अनेक माध्यम से एमसीडी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
आप ने किया है 230 सीट जीतने का दावा
आप पार्टी के सबसे बड़े चेहरे सीएम केजरीवाल मंगलवार से खुद घर-घर जाकर अपनी पार्टी के कार्यों को गिना रहे हैं और अपने पक्ष में वोट के लिए अपील कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद और विधायक ने आम आदमी पार्टी की ओर से 230 सीटों को जीतने का दावा भी कर दिया है.
हर वार्ड में आप ने उतारे स्टार प्रचारक
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित शीर्ष नेताओं को एमसीडी प्रचार में उतार दिया है. आने वाले कुछ ही घंटों में मेगा रोड शो और ताबड़तोड़ जनसभाओं का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में हर एक वार्ड में अपने स्टार प्रचारकों को उतार दिया है. एमसीडी चुनाव का प्रचार 2 दिसंबर को थम जाएगा और अंतिम दौर में यह पार्टियां अपने प्रचार में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं. अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता एमसीडी चुनाव में किस पर भरोसा करती है.