New Delhi: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को एमसीडी चुनाव के लिए 'केजरीवाल की 10 गारंटी' कैंपेन लॉन्च करेंगे. 'केजरीवाल की 10 गारंटी' कैंपेन को लेकर बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए 10 गारंटी देंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह से बीजेपी ने पिछले 15 साल में दिल्ली नगर निगम को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली में हर कोने, गली और पार्क में कूड़ा फैला हुआ है. पार्कों की हालत बहुत ही खराब है. सड़कों पर आवारा पशु हैं और बहुत बुरी तरह से सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं. व्यापारियों और छोटे-छोटे दुकानदारों का शोषण हो रहा है और उनसे पैसा ले लिया जाता है.
'टिकट मांगने वाले लोगों का हो रहा सर्वे'
मनीष सिसोदिया ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई है कि एक आम आदमी, व्यापारी और स्कूल-अस्पतालों के लिए नगर निगम में क्या-क्या करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जब आगे चीजें बढ़ेंगी, तो किस तरह से आगे लेकर जाना है, इन सब बातों पर चर्चा हुई. इस मौके पर उन्होंने टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि टिकट मांगने वाले सभी लोगों का सर्वे चल रहा है. बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से एक-एक उम्मीदवार के बारे में सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची को फाइनल किया जाएगा. एमसीडी की 250 सीटों पर चुनाव की तैयारी के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
बैठक में पार्टी के ये नेता भी रहे मौजूद
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी की हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और विधायकों सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए.