Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्ड पर वोटिंग जारी है नेताओं और पार्टियों द्वारा अपने-अपने पक्ष में वोट करने की जोरदार अपील की गई है. इसी बीच कांग्रेस एजेंट ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवार के हारने पर उस इलाके की बिल्डिंग को तहस-नहस कर दिया जाएगा. वैसे इस मामले पर आम आदमी पार्टी की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जबकि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो चुकी हैं.


AAP विधायक प्रहलाद सिंह साहनी पर आरोप 


चांदनी चौक क्षेत्र के मतदान केंद्र पर कांग्रेस पार्टी के पोलिंग एजेंट राजन ने AAP विधायक प्रहलाद सिंह साहनी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके बेटे की हार होती है तो पहले एजेंट की बिल्डिंग तहस-नहस होगी. इसके बाद स्थानीय मद्रासी कॉलोनी की अन्य बिल्डिंग को गिरवा दिया जाएगा. इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बावजूद यह कार्यकर्ता अभी उनके साथ नहीं जुड़े हैं इसलिए भी उन्हें यह धमकियां दी जा रही है फिलहाल इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन से भी इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है.



जानें AAP विधायक प्रहलाद सिंह का राजनीतिक प्रभाव 


AAP विधायक प्रहलाद सिंह साहनी ने 1977 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. साल 1998 से 2015 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे, साल 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलका लांबा से उन्हें हार मिली. सीएम केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने अक्टूबर 2019 में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने 2020 से उन्हें चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाया और एक बार फिर वह विधायक चुने गए. दिल्ली के चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों पर इनका अच्छा प्रभाव माना जाता है.


चांदनी चौक क्षेत्र में बेहद दिलचस्प लड़ाई 


चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 पर बेहद रोचक लड़ाई देखने को मिल रही है जहां से भारतीय जनता पार्टी ने रवि कप्तान को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से स्थानीय एमएलए प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पुनरदीप सिंह साहनी मैदान में है और कांग्रेस पार्टी ने राहुल शर्मा पर भरोसा जताया है. इस बार चांदनी चौक विधानसभा के वार्ड नंबर 74 में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ विरासत की परीक्षा पर भी चुनाव देखा जा रहा है. अब देखना होगा कि चांदनी चौक की जनता किस उम्मीदवार पर भरोसा जताती है.


Delhi MCD Election 2022: वोटिंग करने आ रहे लोगों में जबरदस्त उत्साह, वोटर्स बोले- 'स्वच्छता और भ्रष्टाचार प्रमुख मुद्दा'