Congress Manifesto For Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस इस घोषणा पत्र के जरिए दिल्ली नगर निगम चुनाव में जनता के साधने का प्रयास करेगी. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ-साथ पार्टी नेता अजय कुमार, सुप्रिया श्रीनेत और सुभाष चोपड़ा मौजूद थे.


इस मौके पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी को सबसे भ्रष्ट विभाग बनाया है. प्रदूषित शहर और बीमारियों का घर बनाया. प्रदूषण दिल्ली की राजनीति में आया, कम्युनल पॉल्यूशन भी आया. कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली शीला दीक्षित नाम से जानी जाती थी. शहर आगे बढ़ रहा था. 2013 में शीला दीक्षित की दिल्ली के चेहरे पर कालिख पोती गई. कांग्रेस ने कहा, "हमने मेरी चमकती दिल्ली बनाने का संकल्प लिया है. दिल जीता है दिल्ली जीतेंगे."


कांग्रेस घोषणा पत्र में क्या-क्या?



  • कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन.

  • वर्तमान 23% ग्रीन क्षेत्र को बढ़ाकर अगले 5 सालों में 32% करने का लक्ष्य.

  • हर घर RO का जल.

  • हाउस टैक्स पिछला माफ और अगला हाफ.

  • एमसीडी स्कूलों को डे बोर्डिंग बनाया जाएगा.

  • दलित मॉडल वार्ड होगा.

  • दलित कल्याण के लिए ठेका प्रथा खत्म होगा. सफाई कर्मचारी पक्के.

  • संत श्री गुरु रविदास जी के विशाल मंदिर का कांग्रेस पार्टी निर्माण करवाएगी.

  • 5वीं तक के छात्रों को टैबलेट मुहैया कराया जाएगा.

  • छठ घाटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

  • गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में कूड़े के कुतुबमीनार को 18 महीने में खत्म किया जाएगा.

  • पार्षदों के कोष का सामाजिक ऑडिट.

  • डोमेस्टिक वर्कर के आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना.


इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने दलित मेनिफेस्टो जारी किया है. इसमें उन्होंने वादा किया है कि गुरु रविदास मंदिर का निर्माण करेंगे. साथ ही 6 महीनों में अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. वहीं नौकरियों में ठेका प्रथा खत्म होगी. दलित समुदाय के लिए 'राजीव रत्न आवास योजना' शुरू की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: AAP प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर लहराने का वीडियो हुआ था वायरल