MCD Election 2022: एक तरफ कांग्रेस पार्टी इंदिरा गांधी के जयंती पर नगर निगम चुनाव में नए विजन के साथ उतरने का दावा कर रही हैं. वहीं चुनाव से ठीक पहले आज कांग्रेस पार्टी को एक करारा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता महाबल मिश्रा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा ने पहाड़गंज में एक जनसभा के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.


यहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर पूरे जोश के साथ उनका अभिवादन किया. मंच पर मौजूद सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गले लगाकर पार्टी में उनका स्वागत किया और आगें के सफर के लिए शुभकामनाएं दी.


महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा हैं AAP से विधायक
दिल्ली कांग्रेस इकाई के लिए मजबूत स्तंभ माने जाने वाले महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा ने 2020 विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. जिसके बाद वह द्वारिका से विधायक चुने गए. साथ ही विनय मिश्रा आप राजस्थान चुनाव समिति के इंचार्ज भी हैं. आज एमसीडी चुनाव के पहले महाबल मिश्रा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं , यानी पिता पुत्र की जोड़ी का पूरा साथ अब आप को नगर निगम चुनाव में मिलेगा. ये निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए करारा झटका है.


पार्टी के अंदर चल रही खींचातान से असहज थे महाबल मिश्रा
आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहने वाले महाबल मिश्रा कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही खींचातान से असहज थे. राज्यों के विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को वो पार्टी अस्तित्व के लिए भी संकट मान रहे थे. सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ज्वाइन कराने में उनके बेटे विनय मिश्रा की अहम भूमिका है.


महाबल मिश्रा का लंबा सियासी सफर
आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले महाबल मिश्रा एक बार सांसद तीन बार विधायक और एक बार पार्षद रह चुके हैं. अपने लंबे सियासी सफर में उन्होंने दिल्ली कांग्रेस को एक मजबूत आधार प्रदान किया था. खासतौर पर नगर निगम और दिल्ली विधानसभा चुनावी दौर में उनकी भूमिका काफी अहम मानी जाती थी . एमसीडी चुनाव के सर्वे में पहले ही पिछड़ रही कांग्रेस पार्टी के लिए महाबल मिश्रा जैसे कद्दावर नेता का बगावती तेवर नगर निगम चुनाव में पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है.


Delhi MCD Election 2022: कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा AAP में शामिल, CM केजरीवाल ने कूड़े के मुद्दे पर बीजेपी पर साधा निशाना