दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi Municipal Corporation Election 2022) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने एक बड़ा वादा किया है. कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करने पर गरीबों को आरओ वाटर प्यूरीफायर देने का वादा किया है. 'गंदे पानी का हल, RO जल' अभियान की शुरुआत करते हुए दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने कहा कि पार्टी का एमसीडी चुनाव अभियान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर केंद्रित होगा.
अनिल चौधरी ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही दिल्ली में जल संकट की समस्या का समाधान प्रदान करेगी. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 लीटर मुफ्त पानी का वादा कर दिल्ली के गरीब लोगों को ठगा है. अनिल चौधरी ने कहा कि लोगों को जो पानी मिलता है, वह पीने लायक नहीं है. उन्होंने कहा, "एमसीडी चुनाव के लिए हमारा नारा 'गंदे पानी का हल, RO जल' दिल्ली को बीमारी मुक्त बनाना होगा, क्योंकि स्वच्छ पानी हर किसी का अधिकार है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली AIIMS सर्वर हैक मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जांच जारी
कांग्रेस ने संपत्ति कर को 50% कम करने का भी किया है वादा
एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र समिति के चेयरमैन हारून यूसुफ ने कहा कि दिल्ली में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. टैंकर माफिया भी पैदा हो गए हैं. टैंकर माफिया 22 हजार करोड़ लूट चुके हैं .उन्होंने कहा कि करीब 20 हजार करोड़ रुपये RO देने पर खर्चा आएगा. कांग्रेस ने यह भी कहा कि वो 16 लाख लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें फूड सिक्योरिटी के अंदर लाएंगे. इससे पहले कांग्रेस ने 'हाउस टैक्स-पिछला माफ, अगला हाफ' नाम से एक अभियान शुरू किया था, जिसमें पार्टी ने एमसीडी चुनाव में जीत मिलने पर निजी आवासीय भवनों का बकाया माफ करने और वर्तमान संपत्ति कर को 50 प्रतिशत कम करने का वादा किया है.