Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने आज रविवार को अपने सभी 250 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले आप और बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस की इस लिस्ट के अनुसार वार्ड नंबर एक नरेला से निर्माल देवी, वार्ड नंबर 2 बांकनेर से आनंद कुमार खत्री, वार्ड नंबर 3 होलंबी कलां से मोनिका चौधरी, वार्ड नंबर 4 अलीपुर से राय सिंह मान, वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर से ज्योति उपाध्याय, वार्ड नंबर 6 बुराड़ी से नितिन त्यागी, वार्ड नंबर 8 मुकुंदपुर से श्याम सिंह उपाध्याय, वार्ड नंबर 9 संत नगर से उमा शर्मा और वार्ड नंबर 10 झरोड़ा से सुरेंद्र सिंह को टिकट दिया है.


दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान करते हुए दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- "दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने सूची जारी की. 'मेरी चमकती दिल्ली' का संकल्प लेकर सभी प्रत्याशी पूरे दमख़म के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेंगे. सभी उम्मीदवारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं."



बता दें कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है और इस बार कांग्रेस व आप बीजेपी को नगर निगम के चुनावों में कई मुद्दों को लेकर घेर रही है. चुनाव आयोग ने एमसीडी की 250 सीटों पर  4 दिसंबर को मतदान की तारीख की घोषणा की है और इसके नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे.  उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली की रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने बताया कि एमसीडी के चुनाव के मुख्य मुद्दों में टूटी सड़कें, जलजमाव और कचरा प्रबंधन के मामले शामिल हैं, जिनका सामना राजधानी के लोग सालों से कर रहे हैं. डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि कचरा एकत्र करने में अनियमितता एक बड़ा मुद्दा है जिसका सामना इलाके के लोग करते आए हैं.


DCW ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर महिला को बचाया, नाइजीरिया से तस्करी के जरिए लाई गई थी दिल्ली