MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कौन-कौन से नेताओं के नाम शामिल?
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन शुरू हुए थे और 14 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख थी. वहीं नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है.
Congress Star Campaigners List For Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रकिया खत्म होने के बाद बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचार तेज कर दिया है. इसके लिए पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी करने लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जो एमसीडी चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी अजय कुमार ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी करते हुए कहा कि ये नेता निगम चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी शामिल किया गया है. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम है. स्टार प्रचारकों में शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को भी रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पुलिस ने निकाली आफताब के फोन की हिस्ट्री, अनुपमा गुलाटी हत्याकांड पर किया था सर्च
सूची में कांग्रेस के इन दिग्ग्ज नेताओं का नाम भी शामिल
साथ ही स्टार प्राचरकों में दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. सूची में अजय माकन, अनिल चौधरी, संदीप दीक्षित, अरविंद सिंह लवली, देवेंद्र यादव, सलमान खुर्शीद, अल्का लांबा, सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा सहित कई नामों को शामिल किया गया है, जो निगम चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.
4 दिसंबर को होगी वोटिंग
आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी यानी एमसीडी चुनाव के परिणाम आएंगे. इससे पहले एमसीडी चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए थे और 14 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख थी. नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी राज कर रही है.