सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- MCD चुनाव में महाठग है बीजेपी का स्टार कैंपेनर
Delhi MCD Election 2022: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने जो ठग किया है वो सबके सामने है. सुकेश चंद्रशेखर ने जो पैसा लिया है वो पैसा कहां रखा है अमित शाह और बीजेपी ये बताएं.
AAP on Delhi MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधा. AAP विधायक ने कहा कि बीजेपी गुजरात और दिल्ली निगम चुनावों को लेकर जिस तरह घबराई हुयी है उनकी छटपटाहट इस तरह से नजर आ रही है कि बीजेपी के प्रवक्ताओं और बड़े-बड़े नेताओं को सुकेश जैसे महाठग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. AAP विधायक ने कहा कि अब चुनाव शुरू हो गए हैं और बीजेपी के स्टार कैंपेनर अब सुकेश चंद्रशेखर है. बीजेपी सुकेश चंद्रशेखर का नाम लेकर चुनाव लड़ रही है. सुकेश चंद्रशेखर वो आदमी है जिसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से पैसे मांगे.
AAP विधायक ने एलजी पर भी साधा निशाना
सुकेश चंद्रशेखर ने जो ठग किया है वो सबके सामने है. गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर भी ठग कर किया है, अमित शाह के नाम पर 215 करोड़ रुपये लिए गए. सुकेश चंद्रशेखर ने जो पैसा लिया है वो पैसा कहां रखा है अमित शाह और बीजेपी ये बताएं. इसके साथ ही हम बीजेपी के सभी नेताओं से पूछते हैं कि वो इसका जवाब दें. वहीं उन्होंने दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा वह हर दिन दिल्ली सरकार के प्रोजेक्ट पर क्लेम करते हैं और हर दिन अखबार में फोटो छिपवाते हैं. अब हमारा मानना है कि कि उन्हें अपनी प्रसद्धि टेस्ट कर लेनी चाहिए, दिल्ली में वह अपना आंकलन कर लें कि जनता उन्हें कितना प्यार करती है. वह कोई एक वार्ड चुनकर चुनाव लड़ें और फिर देखें कि जनता AAPके कितने साथ हैं और कितने खिलाफ हैं.
AAP विधायक ने सत्येन्द्र जैन के फोन से सुकेश चंद्रशेखर की सीएम केजरीवाल से बात करवाने के आरोप पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा पहले वो बतायें कि अमित शाह से पैसा लिया था कि नहीं. वो पैसे कहां है उसका जवाब दें. वो बोल रहा है कि हमसे मांगे गए लेकिन दिए नहीं जबकि अमित शाह से मांगे गए और दिए भी गए पैसे. वहीं हिमाचल चुनाव को लेकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर AAP विधायक ने कहा कि वो अगर हमसे सीख रहे हैं तो हम उनका स्वागत करते है. कुछ समय पहले राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को अरविंद केजरीवाल से सीखने की सलाह दी थी. ये अच्छी बात है कि कांग्रेस स्वास्थ्य और स्कूल के मुद्दे पर बात कर रही है.
सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का लगाया आरोप
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने राज्यसभा की सीट ऑफर करने का भी दावा किया था. शुक्रवार को दिल्ली चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीख का एलान करते हुए बताया कि 4 दिसंबर को इसका चुनाव होगा और इसके नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
ठग सुकेश चंद्रशेखर का फिर सनसनीखेज खुलासा, कहा- 'केजरीवाल ने की फोन पर बात, लिए थे 50 करोड़ रुपये'