Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 30 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस चुनाव के लिए आप ने  स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भी शामिल किया है. विवादों में आने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही आप की स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, सासंद संजय सिंह, कैलाश गहलोत और पंजाब के सीएम भगवंत मान का नाम भी शामिल है.


स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में कौन कौन?


आप के स्टार कैंपनेर्स की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान, गोपाल राय, संजय सिंह, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद, राघव चड्ढा, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता, हजभजन सिंह, हरपाल सिंह चीमा, हजोत सिंह बैंस, अमन अरोड़ा, पंकज गुप्ता, दुर्गेश पाठक, दिलीप पाण्डेय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, आदिल अहमद खान, राजेंद्र पाल गौतम, सोमनाथ भारती, राखी बिड़ला, संजीव झा, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार, विशेष रवि, मदन लाल और शहनाज हिंदुस्तानी का नाम शामिल है.


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (11 नवंबर) को एमसीडी चुनावों से पहले 10 गारंटी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शहर में कोई नया लैंडफिल साइट नहीं बनेगा. "हम तीनों कचरा पहाड़ों को हटा देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई और कचरा पहाड़ न बने". उन्होंने एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया. जैसा कि भवन विभाग को सबसे भ्रष्ट बताया जाता है, नए भवनों के नक्शे को पारित करने के लिए एक ऑनलाइन आसान प्रक्रिया तैयार जाएगी.


चौथी गारंटी के तहत दिल्ली को कुत्तों, गायों, बंदरों जैसे आवारा जानवरों से मुक्त किया जाएगा, जबकि पांचवीं के तहत एमसीडी की सड़कों की मरम्मत की जाएगी. एमसीडी के स्कूल और अस्पताल भी सुचारू रूप से काम करेंगे, जो छठी गारंटी है. दिल्ली को पार्कों के शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, जो सातवीं गारंटी होगी. आठवीं गारंटी में एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन देना शामिल है. व्यापारियों के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा जिससे इंस्पेक्टर राज समाप्त हो जाएगा. आखिरी दसवीं गारंटी के तौर पर केजरीवाल ने कहा, "हम वेंडिंग जोन विकसित करेंगे और रेवड़ी पटरी पर काम करने वालों को लाइसेंस देंगे."


सीएम केजरीवाल ने कहा, "भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है, इसलिए उन्होंने गुजरात और एमसीडी दोनों चुनाव एक साथ निर्धारित किए हैं. वह चाहती है कि आप के अभियान को मोड़ दिया जाए. लेकिन लोगों ने गुजरात और दिल्ली एमसीडी में भी आप को वोट देने का फैसला किया है." बता दें कि एमसीडी के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे और नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 16 नवंबर को आ सकता है आदेश