(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, CM केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, जानें- क्या बोले?
Delhi MCD Election 2022 Date: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. एमसीडी के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा और इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. दिल्ली के सीएम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव चार दिसंबर को होना है और इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. चुनाव द्वारा तारीखों के एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं चुनाव की तारीखों का एलान होती है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में कूड़ा फैला दिया है और इस बार दिल्लीवासी नगर निगम में भी आप को चुनेंगे.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पिछले 15 साल में BJP ने पूरी दिल्ली में कूड़ा फैला दिया है, कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं. 4 दिसम्बर को इस बार दिल्ली की जनता दिल्ली की साफ़-सफ़ाई के लिए वोट देगी. दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वोट देगी. इस बार दिल्लीवासी नगर निगम में भी AAP को चुनेंगे."
पिछले 15 साल में BJP ने पूरी दिल्ली में कूड़ा फैला दिया है, कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2022
4 दिसम्बर को इस बार दिल्ली की जनता दिल्ली की साफ़-सफ़ाई के लिए वोट देगी। दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वोट देगी।
इस बार दिल्लीवासी नगर निगम में भी AAP को चुनेंगे। pic.twitter.com/uAwToau6e2
बता दें कि दिल्ली के 250 वॉर्ड में चुनाव होना है, जिसमें 42 सीट को एससी के लिए रिजर्व किया है. दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए 13665 पोलिंग स्टेशन होंगे और ईवीएम का इस्तेमाल होगा. चुनाव के दिन मॉक पॉल्स से शुरुआत होगी और इस दौरान 2 हजार से ज्यादा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. वहीं हर विधानसभा में 68 जनरल ऑब्जर्वर होंगे और सभी जगह वीडियोग्राफी होगी
दिल्ली MCD चुनाव शेड्यूल
नोटिफिकेशन- 7 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख- 14 नवंबर
नाम वापिस लेने की तारीख- 19 नवंबर
वोटिंग- 4 दिसंबर
नतीजे- 7 दिसंबर