(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD Polls 2022: पोलिंग स्टेशन की संख्या से लेकर वोटिंग का समय, एक क्लिक में पढ़ें सब कुछ
MCD Election 2022: दिल्ली चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे और इसके नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के चुनाव का बिगुल बज गया है और चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इस पूरे चुनाव की प्रक्रिया 15 दिसंबर को समाप्त होगी. दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया जरूरी थी, ये लंबी प्रक्रिया है. हमने समय सीमा में परिसीमन प्रक्रिया को पूरा किया और मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई.
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के तहत 68 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं. चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि इस चुनाव के लिए 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी, जिनमें से 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. अन्य सीटें में से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कुल 13665 पोलिंग स्टेशन होंगे और इस चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होगा. वहीं चुनाव की तारीख का एलान होते ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है.
एमसीडी चुनाव 2022 का शेड्यूल
- दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए अधिसूचना: 7 नवंबर
- नामांकन की अंतिम तारीख: 14 नवंबर
- नामांकन की जांच: 16 नवंबर
- नाम वापिस लेने की तारीख- 19 नवंबर
- मतदान: 4 दिसंबर
- परिणाम: 7 दिसंबर
- मतदान का समय: सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक
दिल्ली एमसीडी चुनाव की बड़ी बातें
- एससी महिलाओं के लिए 21 सीट आरक्षित
- 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित
- एमसीडी के 250 वार्ड में होंगे चुनाव
- चुनाव के लिए बनाए गए 13665 पोलिंग स्टेशन
- दिल्ली नगर निगम के लिए 4 दिसंबर को चुनाव और 7 दिसंबर को रिजल्ट
- हर विधानसभा में 68 जनरल ऑब्जर्वर होंगे
- चुनाव के दिन मॉक पॉल्स से शुरुआत होगी