Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए AAP की रणनीति, गोपाल राय ने की पार्टी के वाररूम की शुरुआत
MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी 3 बार से एमसीडी में सत्ता में है और इस बार भी वह इस चुनाव के लिए काफी एक्टिव है.
![Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए AAP की रणनीति, गोपाल राय ने की पार्टी के वाररूम की शुरुआत Delhi MCD Election 2022 Date Schedule Gopal Rai inaugurated party war room for campaigns Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए AAP की रणनीति, गोपाल राय ने की पार्टी के वाररूम की शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/a3f68cc42fe746b80ed0266220dad7d81668079471196487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने आगामी दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी के वाररूम (War Room) की शुरुआत की जहां से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया और सोशल मीडिया अभियान समेत अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. दिल्ली के 250 वार्ड वाले निगम के लिए चार दिसंबर को चुनाव होगा और मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. इस वाररूम की शुरुआत के बाद आप विधायक गोपाल राय ने कहा, "वाररूम के पास बूथ प्रबंधन, उम्मीदवारों की निगरानी, सोशल मीडिया अभियान और स्टार प्रचारकर्ता समेत 10 जिम्मेदारियां होंगी."
बीजेपी के संकल्प पत्र पर गोपाल राय ने साधा निशाना
गोपाल राय ने कहा आप ने एमसीडी चुनाव के लिए वाररूम स्थापित किया है. यहां से चुनावी गतिविधियों की मॉनटरिंग की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र पर भी निशाना साधा, आप विधायक ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है लेकिन उन्होंने MCD में 15 साल के राज में किया एक भी काम नहीं बताया. इसके साथ ही आप विधाक ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह भी रैली में एक भी काम नहीं गिना सके थे. जब उनसे नामांकन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही गोपाल राय ने आप के वाररूम को लेकर ट्वीट कर लिखा- "MCD चुनाव की गतिविधियों एवं पूरे चुनावी कैम्पेन को गति देने के लिए आज पार्टी मुख्यालय पर वार रूम की शुरुआत हुई."
बीजेपी ने दिल्ली को 3 कूड़े के पहाड़ दिए- आप
वहीं बीजेपी के संकल्प पत्र पर आप विधायक आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी ने ने अपना एमसीडी घोषणापत्र जारी किया. हम भी इंतजार कर रहे थे कि बताएंगे 15 साल में दिल्ली में सफाई पर क्या किया, लेकिन इन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं रखा? क्योंकि लोगों को पता है कि सफाई की क्या स्थिति है— बीजेपी ने दिल्ली को 3 कूड़े के पहाड़ दिए जिनके आसपास रहना असंभव है. बता दें कि बीजेपी लगातार तीन बार से एमसीडी में सत्ता में है. एमसीडी को साल 2012 में तीन भागों में बांट दिया गया था और फिर इस साल उन तीनों का एकीकरण कर दिया गया. इस चुनाव को बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला के रूप में देखा जा रहा है.
MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया 40 सदस्यीय पैनल, जगदीश टाइटलर सहित इन नेताओं के नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)