MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया 40 सदस्यीय पैनल, जगदीश टाइटलर सहित इन नेताओं के नाम
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग और 7 दिसंबर को मतगणना होनी है.cइस चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कसते हुए अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है.
Delhi MCD Election 2022 Date: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति सदस्यों के नाम जारी कर दिए हैं. कांग्रेस ने अपनी इस सदस्यों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को भी जगह दी है, जगदीश टाइटलर को कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी का सदस्य बनाया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को एमसीडी चुनाव 2022 के लिए 40 सदस्यों की लिस्ट जारी की है. वहीं कांग्रेस ने इसके साथ ही कैंपेन कमेटी, को-ऑर्डिनेशन कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी, मीडिया कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी और डिजिटल व सोशल मीडिया कमेटी के सदस्यों के नाम भी जारी किए हैं.
1984 सिख दंगों के आरोपी हैं जगदीश टाइटलर
जगदीश टाइटलर 1984 सिख दंगों के आरोपित हैं और इनके खिलाफ जांच चल रही है. इसी वजह से कांग्रेस पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देने से काफी समय से बचती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन कांग्रेस ने अब टाइटलर को प्रदेश चुनाव कमेटी का सदस्य घोषित किया है. इस कमेटी में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और एआईसीसी जनरल सहित 40 सदस्य हैं. जिसमें अजय माकन, जय प्रकाश अग्रवाल, मनीष चतरथ, देवेंद्र यादव, सुभाष चोपड़ा, जेके जैन, संदीप दीक्षित, परवेज हाशमी, रमेश कुमार, डॉ उदित राज, किरन वालिया, नरेंद्र नाथ, रमाकांत गोस्वामी, मंगत राम सिंघल, जय किशन, अली मेहदी, शिवानी चोपड़ा, अभिषेक दत्त और मुदित अग्रवाल सहित 40 नेताओं को शामिल किया गया है.
कैंपेन कमेटी में अलका लांबा को जगह
इसके साथ ही कैंपेन कमेटी में सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित, परवेज हासमी, अलका लांबा और राजेश लिलोथिया को शामिल किया गया है. वहीं अगर को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों की बात करें तो इसमें देवेंद्र यादव, सीपी मित्तल, नसीब सिंह, नरेश कुमार और मिर्जा जावेद अली का नाम है. बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए मतदान 04 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे तीन दिन बाद 07 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.