Delhi MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के करीबी रिश्तेदार और पीएम को एंटी करप्शन ब्रांच ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में टिकट के बदले पैसे लेने के कथित आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों की आप विधायकों के साथ नाम जुड़ने पर अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर सफाई दी है. इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.


आप में टिकट नहीं बिकते हैं- मनीष सिसोदिया


आप नेता मनीष सिसोदिया ने पूरे मामले को लेकर कहा कि आप में टिकट नहीं बिकते हैं और टिकट के लिए किसी ने पैसे दिए या पैसे भी लिए लेकिन टिकट नहीं बिके. इससे साफ हो जाता है कि आप में कोई टिकट बिकता नहीं है. मैं मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं. वहीं एसीबी अपनी गिरफ्तारी में आरोपी को आप विधायक का साला बता रही है, हालांकि आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी ओम सिंह, अखिलेश पति त्रिपाठी के साले नहीं हैं. 


ACB ने रंगे हाथों पकड़े आरोपी


इस मामले को लेकर एसीबी ने बताया कि दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने टिकट के बदले पैसे लेने के मामले में आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गोपाल खारी की पत्नी आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने टिकट की मांग की थी, कथित तौर पर विधायक त्रिपाठी ने इसके बदले में 90 लाख रुपये की मांग की थी.  शिकायतकर्ता (गोपाल खारी) ने कहा कि उसने अखिलेश पति त्रिपाठी को 35 लाख रुपये और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये रिश्वत के रूप में दिए. इसके बाद शिकायतकर्ता खारी के आवास पर जाल बिछाया गया, जहां आरोपी ओम सिंह और उसके सहयोगी शिव शंकर पांडे उर्फ विशाल पांडे और प्रिंस रघुवंशी मौजूद थे, रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.


Delhi News: बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह का दावा- धर्मांतरण के लिए होती है फंडिंग, AAP पर भी लगाया आरोप