Delhi MCD Election: आखिरकार दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम चार बजे प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त विजय देव ने जानकारी दी कि दिल्ली में 4 दिसंबर को निगम चुनाव के लिए मतदान होगा और 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
परिसीमन के बाद दिल्ली में अब 250 वार्ड
बता दें परिसीमन के बाद दिल्ली में अब निगम के 250 वार्ड बनाए गए हैं दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया बेहद जरूरी थी जिसे ध्यान पूर्वक निभाया गया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर तय की गयी है, और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर की होगी.
निगम के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा इसके साथ ही दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निगम के 250 वार्ड में चुनाव के लिए हम तैयार हैं. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं दिल्ली में 70 विधानसभा में हैं और 68 विधानसभाओं में 250 वार्ड हैं. जिसके लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि साल 2011 की जनगणना के मुताबिक निगम चुनावों में 42 वार्ड एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व किए गए हैं, इसमें से 21 एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. कुल 250 वार्ड में से 104 104 महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.
इतने हैं मतदाता
दिल्ली में वोटरों की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग आयुक्त विजय देव ने बताया कि आज की तारीख में दिल्ली में 14673847 वोटर हैं और 100 साल से अधिक उम्र वाले वोटरों की संख्या 113 है. इसके साथ ही चुनावों के लिए 13665 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें सभी सुविधाएं होंगी, दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 55 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीन का भी प्रबंध करवाया है. इसके साथ ही बैलेट पेपर पर फोटो भी होगा. और पिछली बार की तरह नोटा का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.
चुनाव की होगी वीडियोग्राफी
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 68 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं और चुनाव को लेकर वीडियोग्राफी भी की जाएगी,आज शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही दिल्ली में निगम चुनावों को लेकर आचार संहिता भी लागू हो गई है,जिसको लेकर सभी एनफोर्समेंट एजेंसी काम करेंगे. दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग का समय सुबह 8:00 से शाम 5:30 बजे तक के लिए तय किया गया है.
ये भी पढ़ें