Delhi Election App: दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को मतगणना होगी. जिसके साथ ही दिल्ली वालों को निगम में नयी सरकार मिल जाएगी. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही एमसीडी चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए एक मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है.


इस मोबाइल ऐप के जरिए दिल्ली का वोटर घर बैठे अपनी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है. इसके साथ ही इस ऐप में मतदान केंद्र की सूची उसका पता और मैप की जानकारी भी होगी. इसके अलावा इस ऐप में प्रत्याशी की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है, कौन से वार्ड से कौन का कैंडिडेट चुनाव लड़ रहा हैं उसकी एफीडेविट इस ऐप पर अपलोड की गई है, जिसे आप देख सकते हैं. साथ ही साथ यदि आपको मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र की जानकारी नहीं मिल रही है तो आप इस ऐप पर मतदान केंद्र के मैप के जरिए वहां पहुंच सकते हैं. इस ऐप पर मतदान कैंद्र का मैप भी अरलोड किया गया है.


यह भी पढ़ेंं: Delhi MCD Election 2022: वार्डों की संख्या से लेकर उम्मीदवारों की खर्च सीमा तक, जानें- दिल्ली MCD चुनाव की सभी बड़ी बातें


'Delhi Election' नाम से जारी किए गए इस ऐप में वार्ड और विधानसभा की जानकारी भी मिलेगी. इसके साथ ही शुक्रवार 4 नवंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर आप इसी दिल्ली ऐप के जरिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को शिकायत भी दर्ज कर सकते हो.


दिल्ली नगर निगम से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन के जरिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद आप मतदाता सूची में अपना नाम और वोटर एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं. साथ ही अपने एरिया के चुनाव अधिकारी और बीएलओ के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है. साथ ही गूगल मैप और इंटरनेट कनेकशन के जरिए ही आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें आपना नाम, उम्र, राज्य,जिला आदि की जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद आप इसे बेहतर यूज कर सकेंगे.


बता दें इस साल दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद पहली बार अब निगम में चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले वार्डो का परिसीमन भी कर दिया गया. दिल्ली की 68 विधानसभाओं में कुल 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं. इससे पहले निगम में 272 वार्ड थे. जिनकी संख्या घटकर अब 250 हो गई है. 250 वार्ड में से 104 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. और 42 वार्ड अनूसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं, इसमें से 21 अनूसूचित जाति-जनजाति वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.