Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले, आयोग ने बढ़ाई खर्च की सीमा
Delhi MCD Election 2022: राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के तीन नगर निगमों के चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए व्यय की सीमा 5.75 लाख रूपये से बढ़ा दी है.
MCD Election 2022: राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली (Delhi state election commission) के तीन नगर निगमों (MCD Election 2022) के चुनाव में उम्मीदवारों के लिए व्यय की सीमा 5.75 लाख रूपये से बढ़ाकर आठ लाख रूपये कर दी है. दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए अप्रैल में चुनाव होने हैं. आयोग द्वारा अभी उसका कार्यक्रम घोषित किया जाना बाकी है.
दिल्ली निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के श्रीवास्तव की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये एक आदेश में कहा गया कि शहर के तीनों नगर निगमों जैसे उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार के व्यय की अधिकतम सीमा आठ लाख रूपये तय की जाती है.
2017 में कितनी थी खर्च सीमा
- नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि 2017 के पिछले चुनाव में अधिकतम व्यय सीमा 5.75 लाख रूपये थी.
- वर्ष 2004 के निगम चुनाव में अधिकतम व्यय सीमा चार लाख रूपये थी जिसे बढ़ाकर 2012 में पांच लाख रूपये तक किया गया.
- दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘ वर्ष 2017 में उसमें 75000 रूपये की और वृद्धि की गयी. इस बार यह आठ लाख रूपये होगी.’’
- तीन नगर निगमों की 272 सीटों के लिए चुनाव होना है.
राजनीतिक दल भी हुए सक्रिय
माना जा रहा है कि अप्रैल में दिल्ली नगर निगम का चुनाव हो सकता है. राज्य चुनाव आयोग अगले हफ्ते तारीखों का एलान कर सकता है. उधर चुनाव आयोग की सक्रियता के बीच राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं.
एक ओर जहां आम आदमी पार्टी, सभी सीटों पर संवाद का कार्यक्रम शुरू कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी बीते दिनों राहुल गांधी की अगुवाई में दिल्ली के नेताओं संग बैठक की थी. इसके अलावा बीजेपी अपनी सत्ता बचाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: