Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. सोमवार से निर्वाचन कार्यालयों में प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) ने नामांकन करने के लिए 7 से 14 नवंबर तक का समय दिया है. वहीं नामांकन पर्चों की जांच 16 नवंबर को की जाएगी. इसके बाद 19 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन से अपना नाम वापस ले सकते हैं. इससे पहले नामांकन को लेकर रविवार को निर्वाचन कार्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई.
निर्वाचन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही प्रत्याशियों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी. इसके बाद 7 दिसंबर को मतगणना होगी. दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वार्ड के लिए मतदान होगा. 250 वार्ड में से अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटें आरक्षित हैं, जिसमें 21 सीट महिलाओं के लिए हैं. वहीं सामान्य वर्ग के 208 वार्ड में 50 प्रतिशत यानी 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.
दिल्ली नगर निगम में 22 वार्ड हो गए हैं कम
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम में इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं. पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था, लेकिन परिसीमन के बाद अब वार्डों की संख्या घट गई है.
प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग के कुछ जरूरी निर्देश...
- प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के दौरान भीड़ को न लाएं और रैली आदि न निकालें.
- इसके अलावा कोई भी व्यक्ति नामांकन स्थल या उसके सौ मीटर के बाहर हथियार नहीं ले जा सकेगा.
- चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- सभी पार्टियों को चुनाव अधिकारियों के नियमों का पालन करना जरूरी है.