Delhi Nagar Nigam Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. इसे देखते हुए चुनाव की तैयारी भी तेज हो गई है. इस बार कोरोना (Coronavirus) की वजह से चुनाव की प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे. अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) ने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही वोटिंग का समय भी बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जाएगा.
अधिकारियों के मुताबिक वार्ड स्तर पर मतदान कक्षों की सूची तैयार कर ली गई है. आज से वार्डों के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में पोलिंग बूथ की सूची का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. आम लोग, चुनाव लड़ने वाले नेता और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सूची का निरीक्षण करने के साथ-साथ अपनी आपत्ति भी दर्ज कराएंगे. 28 फरवरी तक सुझाव और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद ही चुनाव आयोग मतदान कक्षों की सूची को अंतिम रूप देगा. दिल्ली के तीनों नगर निगम के सभी 272 वार्डों में 14 हजार से अधिक मतदान कक्ष होंगे.
14 लाख बढ़ी है मतदाताओं की संख्या
आयोग ने एक मतदान कक्ष में अधिकतम 1350 मतदाताओं की संख्या निर्धारित की है. साल 2017 में एक मतदान कक्ष में अधिकतम 1500 मतदाताओं की संख्या निर्धारित थी. वेटिंग के दौरान कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का पालन होगा. इसकी वजह से मतदान के रफ्तार पर असर पड़ सकता है, जिसे देखते हुए आयोग ने मतदान का समय बढ़ाने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि इस बार 10 से 11 घंटे मतदान का समय तय होगा. आयोग ने वर्ष 2017 में सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान कराया था. इस बार मतदाताओं की संख्या करीब 14 लाख बढ़ी है.
ये भी पढ़ें-
MCD Elections: राजधानी दिल्ली में अप्रैल में होंगे MCD चुनाव, राजनीतिक दलों ने शुरू की तैयारियां
Farmer Protest: दिल्ली पुलिस ने शुरू की केस वापस लेने की प्रक्रिया, आगे भेजी गई इतने मामलों की फाइल