एक्सप्लोरर

Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर बनाया ये प्लान

MCD Election: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया और पुलिस व्यवस्था एक व्यापक और संपूर्ण अभ्यास है, जिसमें चुनाव के पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद के चरणों की तैयारियां शामिल हैं.

Delhi MCD Election 2022: राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले निकाय चुनावों में दिल्ली पुलिस का जोर निगरानी बढ़ाने, सांप्रदायिक तनाव की आशंका पर लगाम लगाने और प्रत्याशियों को अवैध माध्यमों से ‘मतदाताओं को लुभाने’ से रोकने पर होगा. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वॉर्ड पर चार दिसंबर को मतदान होना है. मतों की गिनती सात दिसंबर को की जाएगी.

एमसीडी चुनावों से पहले दिल्ली में तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी के बीच विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की अधिकतर आबादी सिंघु से लेकर गाजीपुर तक फैले उनके अधिकार क्षेत्र वाले आठ जिलों में रहती है, लिहाजा यह इलाका विभिन्न राजनीतिक दलों का ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है.

पाठक ने कहा, “पिछले छह से आठ हफ्तों से हमारी पुलिसिंग एमसीडी चुनावों पर केंद्रित है. नियमित गश्त, सतर्कता बरतने और स्थानीय स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाने पर ध्यान दिया जा रहा है. हम सूचनाओं का मिलान कर रहे हैं और क्षेत्रवार आंकड़ों का विश्लेषण कर रणनीति तैयार कर रहे हैं.”उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम क्षेत्र की जनसांख्यिकीय संरचना और वहां से किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों का भी विश्लेषण कर रहे हैं. मिसाल के तौर पर अगर किसी क्षेत्र में ‘झुग्गी बस्तियां’ अधिक हैं तो ये क्षेत्र अधिक संवेदनशील हो जाते हैं.”

सट्टेबाजी और शराब आपूर्ति पर भी कड़ी नजर

पाठक ने आगे कहा कि झुग्गी बस्तियों में पुलिस की तैनाती बढ़ाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि वहां मतदाताओं को शराब का लालच दिए जाने और सीमा पार से बदमाशों के आने की आशंका अधिक रहती है. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों को स्कैन किया जाएगा, स्थानीय मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा और उसके अनुसार रणनीति बनाई जाएगी. पाठक ने कहा, “यह प्रक्रिया पिछले छह से आठ सप्ताह से चल रही है. इन कारकों के आधार पर स्थानीय और जिला पुलिस अपनी गश्ती की योजना तैयार कर रही है और उनका ध्यान सूचनाएं एकत्रित करने पर है.” उन्होंने कहा, “अगर यह एक सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है तो क्षेत्र में क्या चल रहा है, हमें इसकी विस्तृत जानकारी हासिल करने की जरूरत है. हम सट्टेबाजी के अलावा शराब और नशीले पदार्थों की आपूर्ति की आशंकाओं के मद्देनजर भी कड़ी नजर रख रहे हैं.”

अधिकारियों को रात में कार्यालय में रुकने का निर्देश जारी

पाठक ने कहा कि पुलिस पिछले चुनावों के आंकड़ों के आधार पर भी कार्रवाई करेगी कि किस राजनीतिक दल से कौन कितना सक्रिय रहा और उसने किस तरह के अपराध किए. उन्होंने बताया कि पुलिस मतदान केंद्रों, मतगणना केंद्रों और स्ट्रांग रूम (जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी जाती हैं) की संवेदनशीलता के आधार पर उन पर नजर रख रही है. पाठक के मुताबिक, होमगार्ड, अर्धसैनिक बलों और उड़न दस्तों को उसी के हिसाब से तैनात किया जाएगा और इस बाबत विस्तृत व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को रात में कार्यालय में रुकने का निर्देश जारी किया गया है, जबकि थाना प्रभारी (एसएचओ) से गिरोहों के बीच झगड़े, झड़पों और उन मुद्दों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने को कहा गया है, जो सांप्रदायिक रंग ले सकते हैं.

पुलिस ने वाहनों की जांच बढ़ाई

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया और पुलिस व्यवस्था एक व्यापक और संपूर्ण अभ्यास है, जिसमें चुनाव के पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद के चरणों की तैयारियां शामिल हैं. उन्होंने कहा, “अगर दो राजनीतिक दल आमने-सामने आ रहे हैं तो झड़पों और टकराव की आशंका को टालने के लिए पुलिस की मौजूदगी जरूरी है. किसी भी स्थिति को अनियंत्रित होने से रोकने के लिए निगरानी और तत्काल हस्तक्षेप अहम है.” पाठक के अनुसार, वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है और यह पता लगाने के लिए व्यक्तियों की भी तलाशी ली जा रही है कि कहीं कोई अवैध हथियार तो नहीं ले जाया जा रहा है.

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए हर जिले में अर्धसैनिक बलों तैनाती

उन्होंने कहा, “हमने बहुत विस्तृत पुलिस व्यवस्था कर रखी है. चुनावों के लिए हमारे हजारों जवान और बाहरी बल तैनात किए जाएंगे. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए हर जिले में अर्धसैनिक बलों की पांच से छह कंपनियां तैनात की जाएंगी. आवाजाही पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ पुलिस की 24×7 मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है.” पाठक के मुताबिक, मतदान वाले दिन सभी बूथ और परिसरों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा और मतदाताओं में ‘आत्मविश्वास का संचार’ करने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर क्षेत्र महत्वपूर्ण

पाठक ने कहा, “हम लोगों, सिविल सोसाइटी के सदस्यों, ‘अमन समितियों’, बाजार संघों, सभी कार्यालयों और सड़क किनारे की छोटी दुकानों के मालिकों से पहले ही बात कर चुके हैं. सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर क्षेत्र महत्वपूर्ण है.” इस बात पर जोर देते हुए कि पुलिस की भूमिका चुनाव के साथ समाप्त नहीं हो जाती, पाठक ने कहा कि मतगणना और जीत के जश्न से जुड़े कार्यक्रमों के बाद भी सुरक्षा बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा, “हम चुनाव प्रक्रिया में शामिल निर्वाचन आयोग और निकाय एजेंसियों के साथ सहज समन्वय के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने और एक बहुत ही सुरक्षित वातावरण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.” पाठक ने कहा, “अगर कानून व्यवस्था या चुनाव प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान डाला जाएगा तो उचित पुलिस एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटी में IGL की गैस सप्लाई हुई बंद, जानें वजह

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
विनोद खन्ना ने बनाया था हिरोइन, सलमान खान संग दी  हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
सलमान खान संग दी हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Israel-Lebanon: इजरायल के हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के 2 कमांडर, इराक ने रद्द की लेबनान की उड़ानेKolkata Police को HC से मिली फटकार, IAS की पत्नी से दुष्कर्म का है मामला | Breaking NewsUP News: होटलों पर नेमप्लेट के बाद यूपी में बैंड बाजा कंपनियों के नाम बदलने पर शुरू हुआ विवाद !क्यों लेगी Central Government दूसरी छमाही में  ₹6.61 लाख करोड़ का उधार?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
विनोद खन्ना ने बनाया था हिरोइन, सलमान खान संग दी  हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
सलमान खान संग दी हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
IND vs BAN 2nd Test: होटल लौट गईं भारत-बांग्लादेश की टीमें, बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं शुरू हो सका खेल
होटल लौटी टीम इंडिया, बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं शुरू हो सका खेल
World Heart Day 2024: 30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
Bhagat Singh Jayanti 2024: खून से सनी मिट्टी को घर पर क्यों रखते थे भगत सिंह? जो बन गई अंग्रेजों का काल
खून से सनी मिट्टी को घर पर क्यों रखते थे भगत सिंह? जो बन गई अंग्रेजों का काल
Embed widget