Delhi Police Tweet on MCD Election 2022: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एमसीडी चुनाव में लोगों से वोट देने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, "मतदान आपका अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है. मतदान अवश्य करें." इस ट्वीट को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने भी रीट्वीट किया है. दरअसल दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के सभी 250 वार्ड के लिए आज यानी रविवार को वोट डाले जाएंगे.
एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 358 है. इसमें 78 लाख 93 हजार 418 पुरुष, 66 लाख 10 हजार 879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं.
68 मतदान केंद्रों को बनाया गया है मॉडल मतदान केंद्र
दिल्ली नगर निगम चुनाव में 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से भी होमगार्ड के कुल 20,000 जवानों को बुलाया गया है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. दिल्ली में कुल 13,000 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 3,000 बूथ ‘क्रिटिकल’ श्रेणी में हैं. ड्रोन की मदद से पुलिस की टीमें हाल के दंगे प्रभावित इलाकों पर नजर रखेंगी. दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 68 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘पिंक’ मतदान केंद्र बनाया गया है. आपको बता दें कि साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने 181 वार्डों में जीत हासिल की थी. आप ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022 Live: एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान