Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव का रास्ता साफ, चार महीनों में रिपोर्ट सौंपेगा परिसीमन आयोग
Delhi MCD Election: गृह मंत्रालय की ओर से गठित आयोग वार्ड के परिसीमन का काम करेगा. आयोग फैसला करेगा कि दिल्ली नगर निगम में कितने आरक्षित वार्ड होंगे या नहीं और वार्डों की संख्या कितनी रहेगी.
Delhi MCD Election Update: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों का रास्ता साफ होते हुए नजर आ रहा है. परिसीमन आयोग की रिपोर्ट चार महीने में गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी. रिपोर्ट के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. गौरतलब है कि आज से ठीक 2 महीने पहले 9 मार्च को दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि नगर निगम चुनावों की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया जाएगा. चुनाव आयोग का कहना था कि केंद्र सरकार तीनों निगमों का एकीकरण करना चाहती है.
272 से घटकर 250 हुए नगर निगम के वार्डों की संख्या
आखिरकार 22 मई 2022 को दिल्ली की तीनों नगर निगम का एकीकरण कर दिया गया. एकीकरण से पहले नगर निगम में 272 वार्ड हुआ करते थे. अब घटाकर 250 वार्ड कर दिया गया. मौजूदा समय में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड हैं. गृह मंत्रालय की ओर से गठित आयोग वार्ड के परिसीमन का काम करेगा. आयोग फैसला करेगा कि निगम में कितने आरक्षित वार्ड होंगे या नहीं और वार्डों की संख्या क्या रहेगी.
Delhi News: सीएम केजरीवाल का भगवंत मान के साथ 12 जुलाई को हिमाचल दौरा, पालमपुर में निकालेंगे तिरंगा यात्रा
4 महीनों में सौंपी जाएगी परिसीमन आयोग की रिपोर्ट
अगले 4 महीने में केंद्र सरकार को परिसीमन आयोग की रिपोर्ट सौंपी जायगी. दिल्ली के तीनों नगर निगमों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने विधेयक लाकर एकीकरण करने का फैसला लिया था. तीनों निगमों के एकीकरण हो जाने पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकार में जमकर बयानबाजी हुई थी.