Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में दिव्यांग वोटरों के लिए खास तैयारी, पोलिंग स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली हैं. इस चुनाव में कुल 1.48 करोड़ मतदाता में से 75000 दिव्यांग वोटर शामिल हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए 4 दिसंबर को मतदान के लिए भारी संख्या में लोगों को वोट करने की अपील की जा रही है. ऐसे में सभी वर्गों के सकुशल मतदान केंद्र पर पहुंचने को लेकर एक बेहतर व्यवस्था कराने की भी जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग पर है. इसी कड़ी में राज्य चुनाव आयोग के अफसरों द्वारा दिव्यांगों के पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर अधिकारियों द्वारा विधिवत तैयारियां की जा रही हैं.
75000 दिव्यांग वोटरों के लिए होगी यह सुविधा
दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 1.48 करोड़ मतदाता में से 75000 दिव्यांग वोटर शामिल हैं, जिन्हें सकुशल पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने और घर लौटने तक की बेहतर सुविधा अधिकारियों द्वारा की जा रही है. पोलिंग स्टेशन पर पहुंचने के लिए दिव्यांग वोटरों के लिए व्हीलचेयर- रैंप के अलावा केंद्र पर शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं होगी उपलब्ध. इसके साथ ही एक-एक दिव्यांग वोटरों को सकुशल पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए उनकी मैपिंग शुरू की गई है जिसके माध्यम से उन्हें पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने में दिक्कत ना हो सके.
दिव्यांग वोटरों को पोलिग स्टेशन पर मिलेगी ई-रिक्शा की सुविधा
इसके साथ ही दिव्यांग वोटरों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध होगी. पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए गाइड और वॉलिंटियर संस्था से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे. वहीं दिव्यांगजनो के लिए चुनाव आयोग का निर्देश कि इन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. दिव्यागों को लेकर नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य चुनाव आयोग ने बैठक में सभी आरओ/ डीईओ को निर्देश दिया है कि पोलिंग स्टेशन पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उनकी हर सुविधाओं को प्राथमिकता देने का आदेश दिया. चुनाव आयोग ने मतदान तारीख पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उपस्थित रहने की भी हिदायत दी है.
Bilaspur Accident News: बिलासपुर में अनियंत्रित होकर पलटी वोल्वो बस, हादसे में 18 लोग घायल