Delhi MCD Election 2022: एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार खत्म, AAP और BJP ने झोंकी ताकत, 4 दिसंबर को वोटिंग
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार में बीजेपी, आप और कांग्रेस सहित सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकी है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन AAP-बीजेपी ने झोंकी ताकत
दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को बीजेपी-आप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. आज बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री मनीक्षा लेखी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रोड शो किया. इसके साथ ही आप की तरफ से चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने टाउनहॉल विद केजरीवाल कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ बात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार है और नीयत खराब है, आप एमसीडी के अंदर तीन चार महीनों के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर देगी.
3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों की छुट्टी
वहीं एमसीडी चुनाव को लेकर शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने 3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है. डीओई दिल्ली ने कहा है कि 3 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए मतदान की तैयारियों के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित की जानी है. इसके लिए एक लेटर भी जारी किया गया है. डीओई ने एक बयान में कहा, "शिक्षा निदेशालय के सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि 3 दिसंबर, 2022 (शनिवार) को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 की मतदान तैयारियों के कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा".
मतदान केंद्रों पर 30,000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
एमसीडी चुनाव को लेकर कानून-व्यवास्था का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. दिल्ली स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा है कि 4 तारीख को दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव के लिए साउथ और वेस्ट क्षेत्र के 7 जिलों में पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है. वहीं एमसीडी चुनाव के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 30,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बूथों/संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की अधिक तैनाती होगी.