FIR on AAP Candidate Joginder Singh: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी (Joginder Singh urf Bunty)) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी का 29 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पीले रंग की टीशर्ट पहनकर अपनी पैंट से रिवॉल्वर निकालकर लहराता हुआ नजर आया था. साथ ही कैमरे की तरफ रिवॉल्वर तानता हुआ भी दिखाई दिया था.


वीडियो के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. एमसीडी चुनाव में जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी वार्ड नंबर 19 स्वरूप नगर से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी है. पुलिस अब जांच करेगी कि ये वीडियो कब बनाया गया है? एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वरूप नगर थाने के पुलिसकर्मी के वाट्सऐप पर एक वीडियो आया था. वीडियो में कुछ लोग गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे. पीले रंग की टीशर्ट पहने आरोपित जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी भी डांस करता नजर आ रहा था. 


ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: जयराम ठाकुर की अरविंद केजरीवाल को चुनौती, कहा- हिमाचल आकर देखें स्कूल


पुलिसकर्मी ने दी थी बड़े अधिकारियों को वायरल वीडियो की जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी जेब से पिस्टल निकालकर लहरा रहा था. पुलिसकर्मी ने जब वीडियो की जांच की तो पाया कि जोगेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी का स्वरूप नगर वार्ड से प्रत्याशी है. पुलिसकर्मी ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी और उनको यह वीडियो भी भेजा. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगा और 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.