Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का दलबदल और भी तेज हो चुका है. जहां एक तरफ रविवार को आप बीजेपी के भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पार्टियों का दामन थामा तो वहीं आज आम आदमी पार्टी (AAP) की सक्रिय कार्यकर्ता बिंदु श्रीराम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जो निश्चित ही आम आदमी पार्टी के लिए करारा झटका है. बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम और विजेंद्र गुप्ता ने बिंदु श्री राम को पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.


AAP का किया था स्टिंग ऑपरेशन 


बिंदु श्रीराम द्वारा हाल ही में वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया गया था जिसमें उन्होंने रोहिणी वार्ड नंबर D के टिकट के बदले 80 लाख रुपए मांगे जाने की बात कही थी. इस मामले पर उन्होंने खुद एक स्टिंग ऑपरेशन कर बीजेपी नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में आया था और इस वीडियो के आधार पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा था.


MCD चुनाव में AAP की तरफ से की थी टिकट की दावेदारी


कुछ ही समय पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रखर आलोचक रही बिंदु श्रीराम ने आम आदमी पार्टी से टिकट दावेदारी भी की थी लेकिन पार्टी द्वारा इन्हें टिकट नहीं मिला, जिसके बाद इनके द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन कर जारी वीडियो का मामला काफी चर्चा में आया. बीजेपी के शीर्ष नेताओं की फौज दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार में उतर चुकी है और वहीं बिंदु श्री राम के बीजेपी में शामिल होने से AAP को निश्चित ही करारा झटका लगा है. वैसे इन दिनों वीडियो का मामला एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है. 


Pandav Nagar Murder: 4 दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी मां-बेटे, पुलिस करेगी पूछताछ