Delhi MCD Election 2022: वार्डों की संख्या से लेकर उम्मीदवारों की खर्च सीमा तक, जानें- दिल्ली MCD चुनाव की सभी बड़ी बातें
Delhi MCD Election 2022: एमसीडी के 250 वार्ड में चुनाव होंगे. इसमें से 42 को एससी के लिए रिजर्व है. इनमें से भी 21 सीट एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. 7 से 14 नवंबर के बीच प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. 16 नवंबर तक नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 नवंबर है. वोटिंग 4 दिसंबर को होगी, जबकि मतों की गिनती 7 दिसंबर को की जाएगी. सुबह 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव की तारीख का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर हटाए जाएंगे. इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पाबंदी रहेगी.
इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है. इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे. लेकिन, परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है. इस बार 250 वार्ड में चुनाव होंगे. इसमें से 42 को एससी के लिए रिजर्व किया गया है. इनमें से भी 21 सीट एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं. दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 1 जनवरी 2022 तक 1,46,73,847 वोटर्स हैं. इनमें से 79,86,705 पुरुष और 66,86,081 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 1061 हैं.
8 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
सबसे कम आबादी कंझावला वार्ड में 40,467 है, जबकि सबसे ज्यादा आबादी मयूर विहार में 88,878 है. चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों के खर्च करने की रकम 5.75 लाख को भी बढ़ा दिया है. इस बार के एमसीडी चुनाव में उम्मीदवार 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं. चुनाव के लिए कुल 13 हजार 665 मतदान केंद्र बनेंगे. वहीं 55 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या ईवीएम का इस्तेमाल होगा. ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की मास्क पहनने की अपील, CM केजरीवाल पर साधा निशाना
जानिए कुछ और महत्वपूर्ण बातें...
- एमसीडी चुनाव के लिए 1 लाख से ज्यादा स्टाफ की तैनाती होगी.
- हर विधानसभा में एक रिटर्निंग ऑफिसर होगा.
- हर सीट पर एक सामान्य पर्यवेक्षक और एक व्यय पर्यवेक्षक होंगे.
- उम्मीदवार अपने नामांकन 68 स्थानों पर कर सकेंगे. इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया.
- चुनाव में 250 एआरओ होंगे. 2 हजार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे.
2017 में बीजेपी ने जीती थीं 181 सीटें
आपको बता दें कि साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 में जीत हासिल की थी. आप 48, कांग्रेस 30 और अन्य 13 सीट जीतने में सफल रही थी. वहीं 2012 के नगर निमग चुनाव में बीजेपी ने 138, कांग्रेस ने 77 और अन्य ने 57 सीटें जीती थीं. गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. लेकिन, एमसीडी के चुनाव सिर्फ 68 विधानसभा सीटों पर होने हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली कैंट और दिल्ली विधानसभा एमसीडी से बाहर हैं, इसलिए इन दोनों सीटों पर नगर निगम के चुनाव नहीं होंगे.