Kailash Vijayvargiya in MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने शीर्ष नेताओं और स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. इसी बीच पार्टी नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले भी देखे जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के दौरान दिल्ली नगर निगम के एक वार्ड की तुलना पाकिस्तान से कर दी. जिसके बाद दिल्ली के सियासी गलियारों और सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखी जा रही है .


जानिये क्या कहा विजयवर्गीय ने?


बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने श्री राम कॉलोनी में प्रचार के दौरान बड़ा बयान दे दिया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप के तुष्टीकरण की वजह से देश में छोटे-छोटे पाकिस्तान और बन गए हैं, इसका जीता जागता प्रमाण यह वार्ड है. बीजेपी कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए राजनीति करती है. इस प्रकार के देशद्रोहियों को या तो हम लाइन पर लाएंगे या लात मार कर हिंदुस्तान से बाहर कर देंगे.


कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है. यहां दंगे के लिए झाड़ू छाप पार्टी जिम्मेदार है जबकि प्रदेश और देश में भयमुक्त माहौल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जीत कर सामाजिक सौहार्द को प्रदूषित करेंगे, जिससे बच्चों में भय का माहौल रहता है. इसलिए जरूरी है कि देश प्रदेश सुरक्षित हाथों में हो.


इससे पहले बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में हमने सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर चीज के लिए केंद्र को दोष देते सुना है, लेकिन किसी ने उनसे यह नहीं पूछा कि सीएम के तौर पर उनकी क्या जिम्मेदारी है?


ये भी पढ़ेंः नमूना और आतंकवाद का हितैषी बताने पर केजरीवाल का CM योगी पर पलटवार, जानें- क्या दिया जवाब?