Delhi MCD Election 2022: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election 2022)  अप्रैल के महीने में होंगे. दिल्ली चुनाव आयोग (Delhi Election Commission) ने इसकी पुष्टि कर दी है. फिलहाल तारीखें जारी किया जाना बाकी है. गौरतलब है कि  दिल्ली में तीन नगर निगम हैं जिन पर चुनाव होना है और मेयर चुने जाने हैं.


दिल्ली में कितनी नगर निगम हैं?


बता दें कि दिल्ली में तीन नगर निगम हैं. इनमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation, दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation)  और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) शामिल हैं. इन तीनों नगर निगमों को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद मेयर मिल जाएंगे.


Delhi School Opening: दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर माता-पिता के यूनियन का क्या कहना है, जानिए- एलजी से क्या अपील कर रहे हैं


वर्तमान में तीनों निगमों के कौन-कौन हैं मेयर ?



  • एमसीडी इलेक्शन में तीनों निगमों के लिए महापौर, उप महापौर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होता है. 2017 में दिल्ली में हुए एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी को जीत मिली थी. जिसके बाद बीजेपी पार्टी से तीनों निगमों के लिए महापौर और उपमहापौर घोषित किए गए थे.

  • वर्तमान में उत्तरी नगर निगम में राजा इकबाल सिंह, पूर्वी नगर निगम में श्याम सुंदर अग्रवाल और दक्षिणी नगर निगम में मुकेश सुर्यान महापौर हैं. वहीं उपमहापौर के तौर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में श्रीमती अर्चना, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में किरण वैद्य और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पवन शर्मा कार्य कर रहे हैं.


पिछले चुनाव में कितना हुआ था मतदान



  • 2017 में तीनों नगर निगमों- उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली नगर निगम, और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चुनाव 23 अप्रैल को संपन्न हुए थे.

  •  वहीं 26 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए गए थे.

  • 2017 में हुए चुनाव में 54 फीसदी मतदान हुआ था.

  •  2012 के निकाय चुनाव में 53.3 फीसदी मतदान हुआ था.  


कितनी है मतदाताओं की संख्या



  • दिल्ली के तीनों नगर निगमों में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता हैं.

  • इनमें से 81.3 लाख पुरुष मतदाता है

  •  67.6 लाख महिला मतदाता हैं.


गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची का प्रकाशन जनवरी के पहले हफ्ते में किया था. 


ये भी पढ़ें


 


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अब नजर आएगी स्वदेशी लिफ्ट, निजी कंपनी के लिफ्ट में पहली बार एक साथ चढ़ सकेंगे इतने लोग