Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव को लेकर प्रचार तेज, AAP और BJP ने शुरू की नुक्कड़ सभा
Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां तेज हैं. सभी दल एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं जाने दे रहे हैं. जनता को अपने पाले में लाने के लिए हर कोशिशें जारी हैं.
LIVE
Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे में बीजेपी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच राजनीतिक हमले तेज होती जा रही है. इस बीच जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक और वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आप पर निशाना साधा है. वीडियो में जेल में बंद सत्येंद्र जैन होटल का खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.
बीजेपी ने इस वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये जेल नहीं रिसॉर्ट लग रहा है. वहीं इस वीडियो ने सत्येंद्र जैन के उस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सही से खाना नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी के इस जारी वीडियो में सत्येंद्र जैन के बिस्तर पर तीन अलग-अलग डिब्बे दिखाई दे रहे हैं, जिसमें तरह-तरह के व्यंजन रखे हैं. साथ ही सत्येंद्र जैन फल भी खाते दिखाई दे रहे हैं. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो कम हो गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव में अहम होगी पूर्वांचली मतदाताओं की भूमिका, रिझाने में जुटे तीनों प्रमुख दल
गौरतलब है कि इससे पहले सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो सामने आया था. इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया था. मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा था कि सत्येंद्र जैन बीमार हैं और डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी कराने को कहा है, जिसके चलते उनकी मसाज की जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं वोटों की गिनती 7 दिसंबर की होगी.
संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की कमी करेगी कांग्रेस: अनिल चौधरी
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने 'हाउस टैक्स-पिछला माफ, अगला हाफ' अभियान शुरू करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की कमी करेगी.
एमसीडी चुनाव में 8000 अर्धसैनिक बलों के जवान भी होंगे तैनात
एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा 8000 अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात होंगे. इसके अलावा सिविल डिफेंस और अन्य संस्थाएं भी सुरक्षा की ड्यूटी पर रहेंगी.
एलजी-और गवर्नर के पद खत्म होने चाहिए: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में एलजी-और गवर्नर के पद खत्म होने चाहिए, इनकी कोई जरूरत नहीं है. जनता सरकार चुनती है. सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है. एलजी डांटने वाले कौन होते हैं? इतना तो मेरी बीवी मुझे नहीं डांटती. एलजी रोज मुझे लव लेटर लिखते हैं.
MCD चुनाव के लिए 25 नवंबर को घोषणापत्र जारी कर सकती है BJP
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी 25 नवंबर को अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि घोषणापत्र में 20 प्रमुख वादे फोकस में होंगे. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के घोषणापत्र में लैंडफिल मुद्दे, स्वास्थ्य चिंता आदि जैसे सभी प्रमुख वादे शामिल हैं.
AAP पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने वाले गोपाल खारी BJP में शामिल
आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर पैसे लेकर दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए टिकट देने का आरोप लगानेवाले और एसीबी में शिकायत करनेवाले गोपाल खारी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने पार्टी में शामिल करवाया.