Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव में बागी नेताओं पर बीजेपी का एक्शन- 11 नेताओं को पार्टी से निकाला
MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live
LIVE

Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए चार दिसंबर को वोटिंग होगी और इस चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को पूरी हो गई. चुनाव के लिए किए गए नामांकनों में 45% से अधिक नामांकन खारिज कर दिए हैं. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और यह पार्टियां कई मुद्दों को लेकर मैदान में है. एमसीडी चुनावों के लिए राजधानी में 42 मतगणना केंद्र बनाए जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करके स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के अपने अभियान को तेज कर दिया है. इस संबंध में 18 नवंबर को दिल्ली भर में कुल 1,18,123 पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और छोटे बोर्ड हटा दिए गए. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के लिए जांच के बाद 1169 नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.
एमसीडी चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग को कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 1416 नामांकन वैध पाए गए जिसमें 674 पुरुष और 742 महिलाएं थी. बीजेपी और आप के 250 वैध उम्मीदवार हैं. जानकारी के मुताबिक एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के तीन नामांकन रद्द हुए, कांग्रेस सिर्फ 247 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन शुल्क के मद में आयोग द्वारा कुल 75,07,500 रुपये वसूल किए गए हैं. उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है.
बागी नेताओं पर दिल्ली बीजेपी का एक्शन
दिल्ली बीजेपी ने अपने 11 ऐसे कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है जो पार्टी के खिलाफ जाते हुए एमसीडी चुनाव में मैदान में हैं. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना है और इस पर करवाई की है.
एमसीडी चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने की बैठक
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में एमसीडी चुनाव की बैठक की. उन्होंने कहा, "हमें आपके आर्शीवाद से दिल्ली की बेईमान, भ्रष्ट, कुशासित सरकार को उखाड़ फेंकना हैं. मुझे विश्वास है कि बीजेपी को आपका आर्शीवाद मिलेगा."
अमित शाह को जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट- अरविंद केजरीवाल
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो को लेकर आप-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे, वे जब जेल में थे तब उन्हें जो VIP ट्रीटमेंट मिलता था वो इन्हें (सत्येंद्र जैन) नहीं मिल रहा.
हिंदी फिल्मों की तरह लूट खसोट और भ्रष्टाचार के DON अरविंद केजरीवाल- संबित पात्रा
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता ने कहा कि पुरानी हिंदी फिल्मों की तरह लूट खसोट और भ्रष्टाचार के डॉन अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में अपने गुर्गे बैठा रखे हैं, हर क्षेत्र में धन उगाही और वसूली का खुला खेल चल रहा है और ये सारा मोटा माल डॉन अरविंद केजरीवाल के पास जमा हो रहा है.
मस्जिदों के मौलवियों की तरह मंदिर के पुजारियों को भी मिले तनख्वाह- बीजेपी
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में बीजेपी सांसद ने मांग की है कि मस्जिदों के मौलवियों की तरह मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को भी 42 हज़ार रुपए की तनख्वाह उपलब्ध कराई जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

