Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव में बागी नेताओं पर बीजेपी का एक्शन- 11 नेताओं को पार्टी से निकाला

MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live

ABP Live Last Updated: 21 Nov 2022 10:04 PM
बागी नेताओं पर दिल्ली बीजेपी का एक्शन

दिल्ली बीजेपी ने अपने 11 ऐसे कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है जो पार्टी के खिलाफ जाते हुए एमसीडी चुनाव में मैदान में हैं. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना है और इस पर करवाई की है.

एमसीडी चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने की बैठक

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में एमसीडी चुनाव की बैठक की. उन्होंने कहा, "हमें आपके आर्शीवाद से दिल्ली की बेईमान, भ्रष्ट, कुशासित सरकार को उखाड़ फेंकना हैं. मुझे विश्वास है कि बीजेपी को आपका आर्शीवाद मिलेगा."

अमित शाह को जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट- अरविंद केजरीवाल

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो को लेकर आप-बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे, वे जब जेल में थे तब उन्हें जो VIP ट्रीटमेंट मिलता था वो इन्हें (सत्येंद्र जैन) नहीं मिल रहा.  

हिंदी फिल्मों की तरह लूट खसोट और भ्रष्टाचार के DON अरविंद केजरीवाल- संबित पात्रा

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता ने कहा कि पुरानी हिंदी फिल्मों की तरह लूट खसोट और भ्रष्टाचार के डॉन अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में अपने गुर्गे बैठा रखे हैं, हर क्षेत्र में धन उगाही और वसूली का खुला खेल चल रहा है और ये सारा मोटा माल डॉन अरविंद केजरीवाल के पास जमा हो रहा है.

 मस्जिदों के मौलवियों की तरह मंदिर के पुजारियों को भी मिले तनख्वाह- बीजेपी

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में बीजेपी सांसद ने मांग की है कि मस्जिदों के मौलवियों की तरह मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को भी 42 हज़ार रुपए की तनख्वाह उपलब्ध कराई जाए.

अपशब्द और आरोप लगाने वाली पार्टी- बीजेपी

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और आप की एक दूसरे पर बयानबाजी जारी है. बीजेपी के महासचिव कुलजीत चहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज अपशब्द और आरोप लगाने वाली पार्टी बन गई है. 

आप के पाप का घड़ा अब जल्द भरने वाला है- बीजेपी 

आप के स्टिंग वीडियो के लेकर बीजेपी नेता लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. इसी बीच बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने ट्वीट कर लिखा- "बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया'~ इस लोकोक्ति को 'आप'ने अपना सूत्र वाक्य बना लिया है! रोज खुल रहे हैं अवैध उगाही के काले चिट्ठे! #AapKePaap का घड़ा अब जल्द भरने वाला है!"

लोग BJP नेताओं से सवाल पूछते है तो वो केजरीवाल को गाली देते हैं- सिसोदिया

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आप पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. इसी बीच मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों से केजरीवाल का एक काम पूछो तो 10 काम गिनाते हैं, वहीं BJP नेता खुद अपना एक काम नहीं गिना पाते. लोग बीजेपी नेताओं से सवाल पूछते है तो वो केजरीवाल को गाली देते हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल पूछे तो वो केजरीवाल को 4 गाली देने लगते हैं.

बीजेपी की एमसीडी ने दिल्ली को सिर्फ कूड़ा दिया- गोपाल राय

आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी की MCD ने पिछले 15 साल में दिल्ली को सिर्फ कूड़ा दिया है दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने जो कहा है वो किया है. इसलिए आप केजरीवाल के पार्षद को जिताएं तांकि हम सब मिलकर दिल्ली को कूड़ा मुक्त कर सकें.

BJP रोज नई नौटंकी लेकर आती है- केजरीवाल

वहीं बीजेपी के स्टिंग वीडियो पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP रोज नई नौटंकी लेकर आती है. शराब घोटाला, बास घोटाला, टिकट घोटाला, जांच में कुछ नहीं मिलता इसकी भी जांच करा लो.

AAP को मौका, मतलब खुद को देना धोखा!

आप के भ्रष्टाचार पर जारी हुए स्टिंग वीडियो को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा जिस पार्टी के लिए चुनाव, टिकट की खरीद-फरोख्त का एक माध्यम हो, उस पार्टी का उद्देश्य जनता के हित में काम करना तो दूर बल्कि जनता को लूटने के लिए पुरजोर प्रयास करना है. इसलिए कहते हैं AAP को मौका, मतलब खुद को देना धोखा!

बीजेपी का आप पर एक और 'स्टिंग बम'

बीजेपी ने आप को लेकर एक स्टिंग वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल की शह पर आम आदमी पार्टी के नेता उगाही करने में लगे हुए हैं.

एमसीडी चुनाव में सबसे ज्यादा AAP ने उतारे महिला उम्मीदवार

एमसीडी चुनाव में सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने खड़ी की हैं. 250 में से 140 वार्ड में महिला उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 250 वार्डों में से 137 में महिला उम्मीदवार खड़ी की हैं. कांग्रेस ने भी 247 वार्ड में से 134 पर महिला उम्मीदवार उतारी हैं. कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं, इसलिए 250 की जगह 247 में ही कांग्रेस चुनाव मैदान में हैं.

जोड़-तोड़, रेवड़ी वाली राजनीति नहीं चल सकती: हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में जयपुर गोल्डन से मंगोलपुरी के अवंतिका चौक बाजार तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "पहले सब कहते थे कि यह शताब्दी एशिया की शताब्दी होगी, लेकिन अब लोग कहते हैं कि यह भारत की शताब्दी होगी और इसके लिए जोड़-तोड़, रेवड़ी वाली राजनीति नहीं चल सकती."

'एमसीडी में बीजेपी की जीत होगी'

दिल्ली के नरेला में रोड शो के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आज 5 प्रत्याशियों के साथ मेरा रोड शो हुआ. लोगों में उत्साह है, एमसीडी में बीजेपी की जीत होगी. आप सिर्फ 1047 स्कूलों पर कूदते रहते हैं, हर जगह एक स्मार्ट क्लासरूम बनाकर उसका प्रचार करते रहते हैं. हरियाणा में 14,000 स्कूल हैं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से किए ये दो सवाल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एमसीडी चुनाव के लिए वोट मांगने उतरे बीजेपी के कूड़ा महारथियों से दो सवाल...



  • पिछले 15 साल से बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के ढेर और कूड़ें के पहाड़ों का शहर क्यों बना दिया?

  • बीजेपी नेताओं को केजरीवाल जी को गाली देने के अलावा कुछ और आता है?

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने किया रोड शो

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने रोड शो किया.

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बोले- भ्रष्टाचार में डूबी है केजरीवाल सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संगम विहार से रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता केजरीवाल से ठगी हुई महसूस कर रही है, उनके साथ धोखा हुआ है. केजरीवाल की सरकार कुशासन की मूर्ति है और भ्रष्टाचार में डूबी सरकार है."

केजरीवाल ने अन्ना हजारे के पीठ में छुरा घोंप कर वापस भेजा: सीएम खट्टर

दिल्ली के नरेला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि एक धोखा अन्ना हजारे के साथ हुआ. एक दिन उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, जो लोगों को बहुत पसंद आई और केजरीवाल की सरकार बना दी. पीठ में छुरा घोंपने वाला यह आदमी (अरविंद केजरीवाल), अन्ना हजारे के पीठ में छुरा घोंप कर उनको वापस भेज दिया और खुद काबिज होकर बैठ गया. इसकी कुछ काबिलियत नहीं है सरकार में आने की. यह सरकार में राजनीति करता है, लेकिन राज करना नहीं आता.

दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी एकतरफा जीतने वाली है: सीएम धामी

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए रोड शो करने के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कार्यक्रम में यहां के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है. यहां एकतरफा बीजेपी जीतने वाली है. जनता ने झूठ-फरेब की राजनीति को, भ्रष्टाचार को देखा है और दूसरी तरफ पीएम मोदी के कामों को भी देखा है.

दिल्ली में दंगा-फसाद के लिए माफी मांगे सीएम केजरीवाल: हिमंता बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा से रोड शो किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि लोगों के उमंग से पता चल रहा है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा. वे सोचते हैं कि हिंदू दुश्मन हैं, लेकिन हिंदू बिना भारत हो सकता है क्या? जिस तरह से उन्होंने सीएए के समय दिल्ली में दंगा-फसाद कराए, उसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने किया रोड शो

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शांति मार्ग से श्री राम चौक मंडावली तक 'विजय संकल्प रोड शो' किया.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तम नगर में किया रोड शो

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तम नगर में रोड शो किया.

दिल्ली के सीएम ने लगा रखा है लाखों का एयर प्यूरीफायर: कांग्रेस

कांग्रेस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली की जनता जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है. वहीं दिल्ली के सीएम लाखों का एयर प्यूरीफायर लगा रखा है.

'कूड़े के पहाड़' बना कर दिल्ली के लोगों को कैंसर बांट रही है बीजेपी: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि 'कूड़े के पहाड़' बना कर दिल्ली के लोगों को बीजेपी कैंसर बांट रही है. किसी भी हाल में बीजेपी को 'कूड़े के पहाड़' नहीं बनाने देंगे.

केजरीवाल ने विज्ञापन देने के अलावा दिल्ली के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया: बीजेपी

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल को चुनाव आने पर ही  ये प्रदूषण और कूडे़ के पहाड़ नजर आ रहे है. छह साल से उनकी सरकार है, लेकिन उन्होंने विज्ञापन देने के अलावा दिल्ली के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया

एमसीडी चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत, 14 इलाकों में होगा मेगा रोड शो

बीजेपी की तरफ से एमसीडी चुनाव के लिए आज रविवार की शाम 14 क्षेत्रों में 14 मेगा रोड शो का आयोजन किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को देना- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसंवाद में कहा कि काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना. जान लेने वाले से जान बचाने वाला अच्छा होता है, काम रोकने वालों से काम करने वाला अच्छा होता है.

दिल्ली को ऐसा बनाएंगे कि पूरी दुनिया से लोग दिल्ली देखने आएंगे- केजरीवाल

पहाड़गंज में जनसंवाद करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली से बहुत प्यार है जी हम दिल्ली को चमकाएंगे, दुनिया का Best शहर बनाएंगे दिल्ली को ऐसा बनाएंगे कि पूरी दुनिया से लोग दिल्ली देखने आएंगे.

कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी मेरी नहीं बीजेपी की- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसंवाद में कहा दिल्ली में कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी किसकी है, दिल्ली में सफाई करने की जिम्मेदारी किसकी है लोगों को जानकारी नहीं है कि ये बीजेपी की जिम्मेदारी है. मेरी नही है ये जिम्मेदारी, कूड़े की सफाई लेकिन आम आदमी पार्टी कर सकती है. 

 पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा AAP में शामिल

एमसीडी चुनाव से पहले राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सार्वजनिक रैली के दौरान पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा आप में शामिल हुए.

दिल्ली में फैले कूड़े को लेकर केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

एमसीडी चुनाव को लेकर पहाड़गंज में जनसंवाद करते हुए सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि इन्होंने 15 साल में कोई एक अच्छा काम किया हो तो कोई भी बता दे. इनको वोट दे दिया तो अगले एक साल में कूड़े का पहाड़ बन जाएगा और मैं आपको गारंटी देता हूं कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दूंगा.

अरविंद केजरीवाल की रैली में लगे मुर्दाबाद के नारे

दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए पहाड़गंज पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली में मुर्दाबाद के नारे लगे. इसके साथ ही झड़प भी हुई, इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दूसरे की रैली में आकर गुंडागर्दी करना ठीक नहीं.

कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा AAP में होंगे शामिल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार के बीच कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उन्हें पार्टी में शामिल करेंगे.

एमसीडी चुनाव के लिए AAP ने कूड़े को बनया मुद्दा

 दिल्ली नगर निगम में 15 सालों से सत्ता पर आसीन बीजेपी को कूड़े के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार घेर रही है. कूड़े के मुद्दे को आप पार्टी अब जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंच रही है.

साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 181 सीट

दिल्ली नगर निगम के लिए साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

बीजेपी के रोड शो पर सीएम केजरीवाल का हमला

दिल्ली में होने वाले बीजेपी के रोड शो को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करने जा रही है. इनके कई राजा महाराजा अपनी अपनी सेनाएँ लेकर चारों तरफ़ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं. लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और इनके LG के हमलों का वीरता के साथ सामना किया, वैसे ही आज भी दिल्ली की जनता इनको करारा जवाब देगी.


 

MCD चुनाव प्रचार के लिए आज चुनावी मैदान में उतरेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आप संयोजक और दिल्ल के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे. सीएम केजरीवाल का आज सुबह 11 बजे पहाड़गंज में जनसंवाद होगा.

एमसीडी चुनाव: बीजेपी और आप उम्मीदवार में मारपीट

बीजेपी ने शनिवार को आरोप लगाया कि मयूर विहार वार्ड से उसके उम्मीदवार तथा उसके बेटे पर निगम चुनाव पर टीवी बहस के दौरान आप प्रत्याशी एवं उसके समर्थकों ने हमला किया. इस आरोप पर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

MCD चुनाव के लिए दिल्ली में आज बीजेपी के 14 रोड शो

दिल्ली नगर निगम में बीजेपी एक बार फिर से कमल खिलाने के लिए मेगा प्लान तैयार कर चुकी है. बीजेपी की तरफ से आज रविवार को दिल्ली में 14 रोड शो करने वाली है.

एमसीडी चुनाव के लिए 7 दिसंबर को होगी मतगणना

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

MCD चुनाव से 67 उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस

दिल्ली में चार दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते अब कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बीजेपी नेता श्वेता बत्रा AAP में शामिल

बीजेपी दिल्ली प्रदेश आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ की सह संयोजक श्वेता बत्रा आप में शामिल हुई.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने बोला सीएम केजरीवाल पर हमला

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे थे कि सत्येंद्र जैन को झूठे आरोप में बंद किया है, 2 दिन पहले ही कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करी है तो क्या वह कोर्ट पर इल्जाम लगा रहे हैं कि कोर्ट ने उन्हें झूठे मुकदमे में अंदर बंद किया है. 

आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट, थाने पहुंचा मामला

मयूर विहार फेस-2 से बीजेपी कैंडिडेट बिपिन बिहारी सिंह के बेटे की एक टीवी डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. ईस्ट एमसीडी में मेयर रहे बिपिन बिहारी जब अपने बेटे को बचाने आए तो उन्हें भी पीटा गया. यह मामला थाना पहुंच गया है.

20 नवंबर को 14 जगहों पर जेपी नड्डा के नेतृत्व में रोड शो करेगी बीजेपी

बीजेपी 20 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में दिल्ली में 14 जगहों पर रोड शो करेगी.

कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव को लेकर जारी किया विजन, इन मुद्दों पर फोकस

कांग्रेस विजन- "मेरी चमकती दिल्ली"


- नशा मुक्त दिल्ली!
- प्रदुषण मुक्त दिल्ली!
- भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली!
- ढलाव मुक्त दिल्ली!
- कूड़ा कचरा मुक्त दिल्ली!
- महामारी मुक्त दिल्ली!
- कर्ज़मुक्त नगर निगम!

आप वाले निकले कट्टर भ्रष्टाचारी: आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आप पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी वाले कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले. जेल के अंदर भी ये लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं. 

बीजेपी के पास अपना कोई मुद्दा नहीं: गोपाल राय

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि एमसीडी और गुजरात चुनाव में पहली बार बीजेपी के पास अपना कोई मुद्दा नहीं बचा है.

शुक्रवार को 10 उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार शुक्रवार को 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए.

बीजेपी का पार्षद चुना तो वो हर वक्त केजरीवाल से लड़ेगा: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने लोगों से कहा, "अगर आपने एमसीडी चुनाव में गलती से बीजेपी का पार्षद चुन लिया तो वो हर वक्त केजरीवाल से लड़ेगा और आपके सारे काम रुकवा देगा. दिल्ली में केजरीवाल का विधायक है तो पार्षद भी केजरीवाल का ही चुनना है, जो आपके सारे काम कराएगा.

AAP भ्रष्ट और घोटालेबाज पार्टी हो गई है- अनिल चौधरी 

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सत्येंद्र जैन के जेल में हो रहे मसाज के वीडियो पर कहा आम आदमी पार्टी भ्रष्ट और घोटालेबाज पार्टी हो गई है. अब तक तो ये लोग महाठग सुकेश को जेल की सेवाएं दे रहे थे, अपराधियों को सेवाएं दे रहे थे और अब खुद जेल की सेवाएं ले रहे हैं. 

बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है, BJP उसका मजाक बना रही है- मनीष सिसोदिया

सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज वीडियो के मामले पर आप ने कहा कि बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है और बीजेपी उसका मजाक बना रही है. वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी बकवास करने से पहले जेल का मैन्यूल पढ़े. जेल में बंद लोगों के एक दूसरे से मिलने पर पाबंदी नहीं है.  

बीमारी का मजाक बनाकर घटिया राजनीति कर रही बीजेपी- मनीष सिसोदिया

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो को लेकर आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है.

केजरीवाल ने संविधान को किया तार-तार- बीजेपी

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज वीडियो पर बीजेपी ने हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल ने संविधान को तार-तार किया है. जिसे कट्टर ईमानदार बताते थे वह कट्टर बेईमान जेल में मसाज करा रहा है.

कोर्ट ने इसकी इजाजत दी थी- AAP

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज कराते वीडियो सामने आया है. जिसे लेकर बीजेपी हमलावर है, वहीं आप के सूत्रों ने कहा कि इसकी कोर्ट ने इजाजत दी थी. आप सूत्रों का कहना है कि सत्येंद्र जैन के उपचार में ये जरूरी है.

AAP ने कानून की क्या खूब धज्जियां उड़ाई हैं- आदेश गु्प्ता

सत्येंद्र जैन के वीडियो को लेकर आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, " AAP ने कानून की क्या खूब धज्जियां उड़ाई! देखिए कैसे हवाला मामले में लंबे अरसे से बंद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से अपने गुर्गों के साथ मौज कर रहे हैं. बड़े आराम से पांव दबवा रहे हैं. इसलिए ऐसे मंत्री को बर्खास्त नहीं करते अरविंद केजरीवाल ताकि जेल से धंधा चलना न बंद हो जाए? 

तिहाड़ जेल के अंदर मसाज कराते नजर आए सत्येंद्र जैन, वीडियो वायरल

अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री और इस समय तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मसाज करवाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इस वीडियो में जेल के अंदर सत्येंद्र जैन मसाज करवाते नज़र आ रहे हैं, तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की मसाज कर रहा है.





एमसीडी चुनाव के 1169 नामांकन जांच के बाद रद्द

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग को कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 1416 नामांकन वैध पाए गए. इसके साथ ही आयोग ने 1169 नामांकन जांच के बाद रद्द किए.

MCD चुनाव में 31 प्रतिशत उम्मीदवार हैं निर्दलीय

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में लगभग 31 प्रतिशत उम्मीदवार निर्दलीय हैं.

एमसीडी चुनाव के लिए बनाए गए 42 मतगणना केंद्र 

दिल्ली नगर निगम 2022 चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे 7 दिसंबर को जारी होगा. इसके साथ ही राजधानी में एमसीडी चुनाव के लिए 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

किसी LG की हिम्मत नहीं है जो दिल्ली के काम रोक दे- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोग जब साथ हैं, किसी LG की हिम्मत नहीं है जो दिल्ली के काम रोक दे. जनता में बहुत बड़ी ताकत होती है, इनको सत्ता का अहंकार है—इन्होंने योगा रोकने की कोशिश की, जनता ने बोला योगा कराओ. देखते हैं LG कैसे रोकता है, काम करने वालों की इज्जत है.

बीजेपी एमसीडी और गुजरात दोनों चुनाव हार रही है- सीएम केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम चुनावों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंदरखाने की खबर ये है कि बीजेपी एमसीडी और गुजरात दोनों चुनाव हार रही है. एमसीडी में तो BJP की 20 से कम सीटें आ रही हैं.

इनके पास चक्रव्यूह है तो हमारे साथ जनता है- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि इन्होंने गुजरात-एमसीडी चुनाव एक साथ करवाएं क्योंकि इन्हें हम ही चैलेंज दे सकते हैं. इसलिए इन्होंने 'चक्रव्यूह' की रचना की लेकिन मुझे चक्रव्यूह तोड़ना आता है. इनके पास चक्रव्यूह है तो हमारे साथ जनता है.

बैकग्राउंड

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए चार दिसंबर को वोटिंग होगी और इस चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को पूरी हो गई. चुनाव के लिए किए गए नामांकनों में 45% से अधिक नामांकन खारिज कर दिए हैं. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और यह पार्टियां कई मुद्दों को लेकर मैदान में है. एमसीडी चुनावों के लिए राजधानी में 42 मतगणना केंद्र बनाए जाएंगे. 


राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करके स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के अपने अभियान को तेज कर दिया है. इस संबंध में 18 नवंबर को दिल्ली भर में कुल 1,18,123 पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और छोटे बोर्ड हटा दिए गए. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के लिए जांच के बाद 1169 नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.   


एमसीडी चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग को कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से 1416 नामांकन वैध पाए गए जिसमें 674 पुरुष और 742 महिलाएं थी. बीजेपी और आप के 250 वैध उम्मीदवार हैं. जानकारी के मुताबिक एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के तीन नामांकन रद्द हुए, कांग्रेस सिर्फ 247 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन शुल्क के मद में आयोग द्वारा कुल 75,07,500 रुपये वसूल किए गए हैं. उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है.


Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में लगातार गिर रहा पारा, आज 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.