Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए बंदर- गाय भी बने मुद्दा, DDCD उपाध्यक्ष जैस्मिन शाह बर्खास्त
MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि है बीजेपी एमसीडी और गुजरात चुनाव हार रही है. एमसीडी में तो बीजेपी की 20 से कम सीटें आ रही हैं.
बीजेपी के निगम पार्षद के के अग्रवाल ने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायक दुर्गेश पाठक ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी घोषणापत्र समिति के समन्वयक सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि चुनाव में जीत हासिल होने पर पार्टी की दिल्ली इकाई शहर के लोगों को उनके घर पर निगम की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक मोबाइल ऐप डेवलप करेगी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में लगभग 31 प्रतिशत उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 1,405 उम्मीदवार किस्मत आजम रहे हैं.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में कथित तौर पर टिकट बेचने के आरोप में दो आरोपियों को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में कथित तौर पर टिकट बेचने के आरोप में दो आरोपियों को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के दो और आप के एक उम्मीदवार समेत 1169 का पर्चा खारिज हो गया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि एमसीडी चुनाव के तहत शुक्रवार को आप मुख्यालय से 'कूड़ा प्रचार वाहन' लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने पिछले 15 साल में दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. इस प्रचार वाहन के माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि अगर कूड़ा चाहिए तो भाजपा को वोट दो और अगर सफाई चाहिए तो केजरीवाल को वोट दो."
सबसे कम उम्र की आप उम्मीदवार शिवानी चौहान ने कहा है कि बीजेपी ने जो काम 15 साल में नहीं किए वो काम केजरीवाल 5 साल में एमसीडी में करके दिखाएंगे.
आप ने एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए 'कूड़ा वाहन' शुरू किए हैं.
आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि उनकी छवि खराब की जा रही है और वीडियो में जिस दफ्तर को दिखाया गया है उस दफ्तर को एक साल पहले ही छोड़ चुके हैं.
एमसीडी चुनाव के बीच बीजेपी (BJP) ने वीडियो जारी करते हुए आप पर आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे में मुकेश गोयल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल तक एमसीडी में भ्रष्टाचार किया है. इसलिए वो हमारे नेताओं के खिलाफ इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
एमसीडी चुनावों के बीच बीजेपी और आप कई मुद्दों को लेकर आमने-सामने है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ठगों की ठग है और ये तो अव्वल दर्ज के भ्रष्टाचारी हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी आप को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पद से बर्खास्त कर दिया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच आप-बीजेपी का एक दूसरे पर जुबानी हमला जारी है. बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण के नाम पर झूठे वादे हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार राजधानी में घूमने वाले कुत्ता, बंदर, गाय और आवारा पशु भी मुद्दा बने हुए हैं. आप ने वादा किया है कि एमसीडी में आते ही वह इनका स्थायी समाधान करेंगे.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बंदरों को Natural Habitat में रखेंगे और इनके आहार का इंतजाम किया जाएगा.
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आवारा गायें और गौवंश के लिए गौशालाएं बनवाई जाएंगी जहां इन्हें अच्छा आहार दिया जाएगा क्योंकि अक्सर राजधानी में गायें कूड़ा खाती नजर आती हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बीच बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया, गली गली में शराब के ठेके खोले गए और उसमें भी घोटाला किया.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने एक बड़ा प्लान बनाया है. राजधानी में रहने वाले बिहारियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बीजेपी ने बिहार के करीब डेढ़ दर्जन नेताओं की टीम को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला लिया है.
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. एमसीडी चुनाव के लिए 125 सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा सहित अन्य लोगों से मंजूरी मांगी है. नगर निगम चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच होना है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा वादा किया है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, आप एमसीडी चुनाव जीतने के बाद 'भारतीय बनो, भारतीय अपनाओ' अभियान चलाएगी, हमारी सरकार आवारा पशुओं की समस्या का भी व्यापक समाधान करेगी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 60 से ज्यादा स्टार प्रचारकों की लंबी सूची तैयार की है. तमाम नेताओं ने प्रचार में शामिल होने पर सहमति दे दी है.
बैकग्राउंड
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. वहीं चुनाव में अपनी छाप छोड़ने के प्रयास में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और सलमान खुर्शीद सहित विभिन्न राज्यों के नेताओं को शामिल किया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ करके वहां ‘दिल्ली मॉडल’ लागू करेगी.
दुर्गेश पाठक ने कहा, “हर जगह कूड़े के पहाड़ हैं और बीजेपी ने बीते 15 साल में इस संबंध में कुछ नहीं किया है. दिल्ली में कूड़ा स्थलों को आसानी से हटाया जा सकता है, इस काम के लिए बस इच्छाशक्ति की जरूरत है. हम हर नीति को समयबद्ध तरीके से लागू करेंगे. एमसीडी ने पिछले 15 साल में कूड़ा प्रबंधन के लिए कुछ नहीं किया और न ही इस बारे में बात कर रहे हैं.” पाठक ने कहा कि नगर निकाय पर बीजेपी के 15 साल के लंबे शासन के बावजूद लोग भगवा पार्टी से “निराश” हैं. उन्होंने कचरे के निपटान के मसले पर भाजपा की आलोचना की.
वहीं दिल्ली नगर निगम की सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी बीजेपी ने 60 से ज्यादा स्टार प्रचारकों की लंबी सूची तैयार की है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने तमाम नेताओं ने प्रचार में शामिल होने पर सहमति दे दी है और 20 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में रोड शो के साथ चुनाव प्रचार में तेजी आएगी. बीजेपी का प्रत्येक रोड शो कम से कम 1.5 किलोमीटर लंबा होगा. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, किरेन रीजीजू और अनुराग ठाकुर सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -