Delhi MCD Election 2022 Live: एमसीडी चुनाव प्रचार में बीजेपी का AAP पर निशाना, सीएम खट्टर बोले- लोग पीटकर हटा देंगे

MCD Election 2022 Live: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 7 दिसंबर को आएगा. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live

ABP Live Last Updated: 28 Nov 2022 06:49 PM
AAP पर 'स्टिंग बम' फोड़ने वाली बिंदु श्रीराम बीजेपी में शामिल

आम आदमी पार्टी का स्टिंग ऑपरेशन करने वाली बिंदु श्रीराम बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम और विजेंद्र गुप्ता ने बिंदु श्री राम को पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

एमसीडी चुनाव में बीजेपी का इतनी सीटों पर जीत का दावा

बीजेपी ने एमसीडी चुनाव को लेकर एक आंतरिक सर्वे कराया है. यह सर्वे 13 नवंबर से 25 नवंबर के बीच कराए गया है, जिसे लेकर बीजेपी ने 250 वार्डों में से 170 पर जीत का दावा किया है.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने करोल बाग में किया प्रचार

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज सोमवार को करोल बाग वार्ड नं-83 से बीजेपी प्रत्याशी उषा लावड़िया के समर्थन में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया. 

सीएम मनोहर लाल खट्टर का AAP पर निशाना

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आप पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से नहीं हटाने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो या तो अदालत या लोग ‘‘पीटकर उन्हें हटा देंगे.’’

दिल्ली में फुटवियर बनाने वाली फैक्ट्री में आग

दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में फुटवियर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 27 गाड़ियां मौजूद हैं.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का डोर-टू-डोर कैंपेन

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज है. आज सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसदिया ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि आप का काम बोलता है.

कबाड़ से कमाल कर भारत दर्शन व वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया- आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नगर निगम ने कबाड़ से कमाल कर भारत दर्शन व वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया. इसके अलावा 2339 टिपरों से दिल्ली के 60% से अधिक स्थानों से कूड़ा उठवाने की शुरुआत की.  वहीं डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए काम किया.

आदेश गुप्ता ने बताईं बीजेपी शासित नगर निगम की उपलब्धियां

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी शासित नगर निगम की उपलब्धियां बताईं. आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम ने गृह निर्माण हेतु ऊंचाई को 15 से 17.5 मीटर तक बढ़ाया, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रॉपर्टी टैक्स जैसी बुनियादी सुविधाओं की प्रक्रिया ऑनलाइन की और 17 मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कर चुके और 9 तैयार होने वाले हैं.

एमसीडी चुनाव के लिए सीएम खट्टर ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए आज सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली पहुंचे. यहां पर सीएम खट्टर ने वार्ड नंबर 87, पटेल नगर में जनसंपर्क किया.

दिल्ली नगर निगम ने 17 मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया- आदेश गुप्ता

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी अपने चुनावी वादों से एमसीडी में कराए गए कामों से जनता को लुभाने में लगी हुई है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली नगर निगम ने 17 मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया है. इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के अंदर बिल्डिंग्स की हाइट 15 मीटर से बढ़ाकर 17.5 मीटर किया.

AAP इस बार 230 से अधिक सीटें जीतेगी- राघव चड्ढा

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए आप सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को आप प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान आप सांसद ने कहा कि MCD में AAP सरकार बनने जा रही है, AAP इस बार 230 से अधिक सीटें जीतेगी. अब दिल्ली सरकार के साथ एमसीडी में भी केजरीवाल होंगे, उन्हीं के MLA और पार्षद होंगे. पिछले 15 सालों में बीजेपी ने 15 गलियां साफ नहीं की हैं.

AAP के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन

दिल्ली नगर निगम चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही नेताओं का दलबदलना जारी है. इसी क्रम में आप के 200 से अधिक कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

बैकग्राउंड

Delhi MCD Election 2022 Live Updates: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है.  दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में बीजेपी को कूढ़े के मुद्दे पर घेर रही है. वहीं बीजेपी का कारपेट बॉम्बिंग कैंपेन आज सोमवार को भी जारी रहेगा, आज बीजेपी की राजधानी में ताबड़तोड़ रैलियां होंगी. इन रैलियों में बीजेपी के कई दिग्गज नेता बीजेपी प्रत्याशियों के वोट मांगेगे.


इससे पहले रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के वजीपुर इलाके में नगर निगम चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए रविवार को घर-घर जाकर प्रचार किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने आप पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. बीजेपी के प्रचार अभियान के तौर पर नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उन्हें पार्टी के संकल्प पत्र भी दिए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के सांसद हर्षवर्धन और पार्टी के अन्य नेता थे.


इसके अलावा अगर एमसीडी चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर नजर डालें तो एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की एक रिपोर्ट में आप आपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे अधिक 45 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 27 है.  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आप ने 250 उम्मीदवारों को खड़ा किया है, जिनमें से 248 स्वघोषित शपथपत्रों का एडीआर द्वारा विश्लेषण किया गया और उनमें से 18 प्रतिशत यानी 45 का आपराधिक रिकॉर्ड है. 


एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने मिलकर 1,349 उम्मीदवारों में से 1,336 उम्मीदवारों के स्वघोषित शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया. जिसमें इस साल चुनाव लड़ने वाले कम से कम 139 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और वहीं छह फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसके अलावा केवल एक उम्मीदवार ने हलफनामे में अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी की धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.