Delhi MCD Election 2022 Highlights: सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, बीजेपी ने कहा- तिहाड़ जेल में 10 लोग कर रहे सेवा
Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने जनता के सामने कई चुनावी वादे किए हैं. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को मतदान होगा.
LIVE

Background
लोगों को BJP का एक काम याद नहीं आता: AAP
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर हमला बोला है. आप ने ट्वीट किया, "लोगों से AAP के काम पूछो तो 10 काम आसानी से गिना देते हैं, लेकिन BJP का नाम लो तो एक काम याद नहीं आता है. गलती से किसी वॉर्ड में BJP का पार्षद बन गया तो वह सिर्फ लड़ेगा और जनता के काम रुकवाएगा. अगर AAP का पार्षद बनेगा तो वो लोगों के सभी काम करवाएगा."
ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला जमकर हमला
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 'छोटा रिचार्ज' बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विकास के लिए काम नहीं किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान उन्होंने मुसलमानों को बदनाम किया. केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना बढ़ने की जिम्मेदारी तब्लीगी जमात की है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए ओवैसी ने की रैली
एमसीडी चुनाव के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में तीनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "हमें वोट कटवा पार्टी बोला जाता है, जबकि हम तो केवल 15 सीटों पर लड़ रहे हैं, बाकी 235 पर उनको जीतने से किसने रोका है."
राघव चड्ढा का दावा- दिल्ली एमसीडी चुनाव में AAP इस बार 230+ सीटें जीतेगी
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "MCD में AAP सरकार बनने जा रही है. AAP इस बार 230+ सीटें जीतेगी. अब दिल्ली सरकार के साथ MCD में भी अरविंद केजरीवाल होंगे, उन्हीं के MLA और पार्षद होंगे. पिछले 15 सालों में BJP ने 15 गलियां साफ नहीं की हैं, अब लोग अरविंद केजरीवाल को ही वोट देंगे."
MCD ताकतवर संगठन न बने, इसलिए किया गया विभाजित: जेपी नड्डा
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान कहा है, "मैं अगर MCD के बारे में चर्चा करूं तो पिछले 3 चुनाव से आपका समर्थन हमें हमेशा मिलता रहा है. इस बार भी आपसे आशीर्वाद लेने मैं यहां आया हूं. MCD के साथ कांग्रेस और फिर AAP ने बहुत बड़ी राजनीति की. MCD ताकतवर संगठन न बने, इसलिए इसे विभाजित किया गया."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

