Delhi MCD Election 2022 Highlights: सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, बीजेपी ने कहा- तिहाड़ जेल में 10 लोग कर रहे सेवा
Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने जनता के सामने कई चुनावी वादे किए हैं. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को मतदान होगा.
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर हमला बोला है. आप ने ट्वीट किया, "लोगों से AAP के काम पूछो तो 10 काम आसानी से गिना देते हैं, लेकिन BJP का नाम लो तो एक काम याद नहीं आता है. गलती से किसी वॉर्ड में BJP का पार्षद बन गया तो वह सिर्फ लड़ेगा और जनता के काम रुकवाएगा. अगर AAP का पार्षद बनेगा तो वो लोगों के सभी काम करवाएगा."
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 'छोटा रिचार्ज' बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विकास के लिए काम नहीं किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान उन्होंने मुसलमानों को बदनाम किया. केजरीवाल ने कहा था कि कोरोना बढ़ने की जिम्मेदारी तब्लीगी जमात की है.
एमसीडी चुनाव के लिए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में तीनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "हमें वोट कटवा पार्टी बोला जाता है, जबकि हम तो केवल 15 सीटों पर लड़ रहे हैं, बाकी 235 पर उनको जीतने से किसने रोका है."
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "MCD में AAP सरकार बनने जा रही है. AAP इस बार 230+ सीटें जीतेगी. अब दिल्ली सरकार के साथ MCD में भी अरविंद केजरीवाल होंगे, उन्हीं के MLA और पार्षद होंगे. पिछले 15 सालों में BJP ने 15 गलियां साफ नहीं की हैं, अब लोग अरविंद केजरीवाल को ही वोट देंगे."
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान कहा है, "मैं अगर MCD के बारे में चर्चा करूं तो पिछले 3 चुनाव से आपका समर्थन हमें हमेशा मिलता रहा है. इस बार भी आपसे आशीर्वाद लेने मैं यहां आया हूं. MCD के साथ कांग्रेस और फिर AAP ने बहुत बड़ी राजनीति की. MCD ताकतवर संगठन न बने, इसलिए इसे विभाजित किया गया."
दिल्ली के गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा AAP ने गत वर्षों में की है. AAP ने हर संभव प्रयास किया कि निगम काम न कर सके. केंद्र सरकार ने तीनों निगमों को एक किया, जिससे हम राज्य सरकार पर दबाव बना पाएंगे, लोगों की समस्या हल होगी."
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार प्रचार कर रहे हैं और इस दौरान वे आम आदमी पार्टी पर खूब निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में एक बार फिर उन्होंने आप पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, "आप का ताहिर दंगे करवाने के लिए जेल में है, सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है और ये खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं. ये दिल्ली में शिक्षा को इस स्तर पर ले गए कि रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बता रहे हैं."
बीजेपी की दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड में मतदाताओं तक पहुंचने की योजना है. ऐसे में पार्टी ने कई केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत करीब 100 बड़े चेहरों को इस काम का जिम्मा सौंपा है.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "तिहाड़ जेल में भ्रष्टाचार के आरोप में बंद अरविंद केजरीवाल के प्रिय कट्टर बेईमान जेल मंत्री सत्येंद्र जैन की सभी VVIP सुविधाओं पर कोर्ट ने रोक लगाकर भ्रष्टाचारियों को बता दिया है कि जेल में अपराधी रहते हैं, कोई राजकुमार नहीं जो उन्हें बाहर का खाना और मसाज जैसा ट्रीटमेंट दिया जाए."
दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए आए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर जमकर हमला बोला. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली में जो विकास होना चाहिए था वह विकास से वंचित रहा है इसका मूल्य कारण ये है कि आपने जो यहां सरकार बनाई वो आम आदमी के विरोध में है.
दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी एक वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है. बीजेपी की गारंटी है कि हर वार्ड में एक वीडियो की दुकान खोलेंगे. दिल्ली की जनता इस बार ये तय करेगी कि उनको वीडियो बनाने की कंपनी चाहिए या उनके बच्चों का भविष्य बनाने वाली पार्टी चाहिए.
दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयाल ने अमर कॉलोनी में रोड शो करते हुए बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.
दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयाल ने अमर कॉलोनी में रोड शो करते हुए बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.
आप मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से सामने आए नए वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हमला बोला है. इस वीडियो को लेकर संबित पात्रा ने कहा कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन के रख रखाव के लिए 10 लोगों को रखा गया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रविवार को जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आप मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं.
तिहाड़ जेल में बंद आप मंत्री सत्येंद्र जैन का चौथा वीडियो सामने आया है. जिसमें सत्येंद्र जैन की बैरक में कुछ लोग सफाई करते हुए दिख रहे हैं और उनके बिस्तर भी साफ कर रहे हैं. इस वीडियो के लेकर दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, "
कट्टर भ्रष्टाचारी सत्येंद्र जैन ले रहा है केजरीवाल के राज में जेल में मौज."
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रविवार को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली बीजेपी के 'जन संपर्क अभियान' में शामिल हुए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोतीनगर में एमसीडी चुनाव के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा जनता का रूझान BJP की तरफ है, MCD चुनाव में भारी बहुमत BJP को मिलेगा क्योंकि लोगों ने पीएम मोदी और BJP के काम को देखा है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी का जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसी क्रम में आज रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वार्ड नंबर 105 महावीर एनक्लेव में जनसंपर्क कर जनता से वोट मांगे.
तिहाड़ जेल में बंद दिल्सी सरकार के मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के सेल में चल रही हाउसकीपिंग सेवाओं का CCTV वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग उनकी बैरक की सफाई कर रहे हैं और उनके बिस्तर भी साफ कर रहे हैं.
बैकग्राउंड
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियों का चुनाव अभियान तेज कर दिया गया है. सभी पार्टियां अपने-अपने वादों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने जनता के सामने कई चुनावी वादे किए हैं. हालांकि अब जनता किसके पक्ष में वोट देगी इसका पता 7 दिसंबर को नतीजे के दिन ही चलेगा. एमसीडी चुनाव 2022 के लिए 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को मतदान होगा.
बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए अपने घोषणा पत्र में झुग्गीवासियों को फ्लैट(आवास), 50 अन्नपूर्णा रसोई के जरिए पांच रुपये में भोजन, स्कूली छात्राओं को मुफ्त साइकिल, 1,000 स्थायी छठ घाट और नयी गौशाला को शामिल किया है. इसके अलावा बीजेपी ने कहा कि साल 2023 तक तीन कचरा डालने के स्थानों (लैंडफिल स्थलों) से कूड़े के पहाड़ को हटा दिया जाएगा, घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र किया जाएगा और अगले पांच वर्षों तक 1,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे. वहीं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 2024 तक 907 एमसीडी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित करने का भी वादा किया गया है
इसी बीच दिल्ली की जनता से कांग्रेस ने एक बड़ा वाद किया है. कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज करने पर गरीबों को आरओ वाटर प्यूरीफायर देने का वादा किया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि पार्टी का एमसीडी चुनाव अभियान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर केंद्रित होगा.
आप ने एमसीडी चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ जारी की हैं. जिसमें कूड़े के तीन पहाड़ों (लैंडफिल साइट) को हटाने और राजधानी में कचरा कुप्रबंधन की समस्या का समाधान करने का वादा किया गया है. आप मंत्री गोपाल राय ने कहा कि एमसीडी में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी पांच साल के भीतर शहर की कचरा प्रबंधन समस्या का समाधान कर देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -