Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 4 दिसंबर को 250 वार्ड में होगी वोटिंग
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इस बार एमसीडी चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं.
LIVE
Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है. शुक्रवार की शाम एमसीडी चुनाव का प्रचार थम जाएगा. ऐसे में अलग-अलग पार्टियों के नेता और प्रत्याशी शुक्रवार की शाम तक ही रोड शो, पद यात्रा और जनसभा सहित तमाम प्रचार-प्रचार के काम कर पाएंगे. साथ ही वे चुनाव चिह्न का झंडा गाड़ी पर लगाकर भी नहीं घूम सकेंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा. वहीं इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. गौरतलब है कि इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है. इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे. परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है. ऐसे में इस बार 250 वार्ड में चुनाव हो रहा है. इसमें से 42 को एससी के लिए रिजर्व किया गया है. इनमें से भी 21 सीट एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं.
2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिली थी 181 वार्डों पर जीत
एमसीडी चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इससे पहले 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 181 वार्डों पर जीत हासिल की थी. वहीं आम आदमी पार्टी को 48 वार्ड तो कांग्रेस को 30 वार्ड पर जीत मिली थी. इस बीच एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में शुक्रवार शाम से रविवार शाम तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके बाद सात दिसंबर को भी यानी एमसीडी चुनाव के नतीजे के दिन ड्राई डे रहेगा. दिल्ली आबकारी विभाग ने बताया कि वोटों की काउंटिंग वाले दिन सात दिसंबर को भी शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.
चुनाव के बाद के एमसीडी स्कूल 5 दिसंबर को रहेंगे बंद
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद एमसीडी के स्कूल 5 दिसंबर को बंद रहेंगे, हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति में कक्षाएं ऑनलाइन शुरू की जा सकती हैं.
एमसीडी चुनाव के लिए 68 पिंक पोलिंग बूथ की व्यवस्था
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र और 68 पिंक पोलिंग बूथों की व्यवस्था की गई है.
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाएं जाएंगे- सीएम केजरीवाल
दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार आज शुक्रवार को थम गया है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी 9वीं गारंटी जारी करते हुए कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाएं जाएंगे, उन्हें लाइसेंस दिए जाएंगे.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 3 दिसंबर की छुट्टी
एमसीडी चुनाव को लेकर शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने 3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है. डीओई ने 3 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए मतदान की तैयारियों के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.
एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 4 दिसंबर को वोटिंग
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इस चुनाव प्रचार में बीजेपी-आप सहित सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकी है. 4 दिसंबर को नगर निगम के 250 वार्डों पर वोटिंग होगी.