Delhi MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 4 दिसंबर को 250 वार्ड में होगी वोटिंग

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इस बार एमसीडी चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ABP Live Last Updated: 02 Dec 2022 10:14 PM
चुनाव के बाद के एमसीडी स्कूल 5 दिसंबर को रहेंगे बंद

दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद एमसीडी के स्कूल 5 दिसंबर को बंद रहेंगे, हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति में कक्षाएं ऑनलाइन शुरू की जा सकती हैं.

एमसीडी चुनाव के लिए 68 पिंक पोलिंग बूथ की व्यवस्था

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र और 68 पिंक पोलिंग बूथों की व्यवस्था की गई है.

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाएं जाएंगे- सीएम केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार आज शुक्रवार को थम गया है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी 9वीं गारंटी जारी करते हुए कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाएं जाएंगे, उन्हें लाइसेंस दिए जाएंगे.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 3 दिसंबर की छुट्टी

एमसीडी चुनाव को लेकर शिक्षा निदेशालय दिल्ली ने 3 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है. डीओई ने 3 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए मतदान की तैयारियों के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.  

एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 4 दिसंबर को वोटिंग

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इस चुनाव प्रचार में बीजेपी-आप सहित सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकी है. 4 दिसंबर को नगर निगम के 250 वार्डों पर वोटिंग होगी.

लंदन-पेरिस की तरह मॉर्डन मार्केट बनाएंगे- सीएम केजरीवाल

टाउनहॉल विद केजरीवाल कार्यक्रम में व्यापारियों से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी नीयत साफ है और इनकी खराब है. इंस्पेक्टर राज बंद कर देंगे और सभी चीजें सिंगल विंडो कर देंगे. वहीं 5 मार्केट को ब्यूटिफाई करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि लंदन-पेरिस की तरह मॉर्डन मार्केट बनाएंगे और फंड की भी दिक्कत नहीं होगी.

MCD से 3-4 महीनों में भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के व्यापारियों से बातचीत करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के अंदर तीन चार महीनों के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे.

पटपड़गंज में AAP का रोड शो, मनीष सिसोदिया ने मांगे वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सभी पार्टियों द्वारा प्रचार किया जा रहा है. इसी बीच आज शुक्रवार को पटपड़गंज में AAP का रोड शो हुआ, इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जनता से वोट मांगे.

मीनाक्षी लेखी ने बोला सीएम केजरीवाल पर हमला

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि जो लोग अपने आप को ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते हैं और दूसरों को बेईमान बताते हैं, वो कितने बेईमान हैं, ये जनता को पता होना चाहिए. ये तो चोरी और सिनाजोरी वाली बात है, चोरी करके जेल में बैठे हैं और आराम फरमा रहे हैं.

दिल्ली एमसीडी चुनाव में तैनात किए गए हैं 30,000 पुलिस के जवान

दिल्ली स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा है कि 4 तारीख को दिल्ली में MCD चुनाव होगा, उसके लिए साउथ और वेस्ट क्षेत्र के 7 जिलों में पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है. सभी बूथ का विश्लेषण किया गया है, सभी परिसरों में पुलिस तैनात रहेगी. 7 जिलों में 30,000 पुलिस को तैनात किया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया: पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लोग 4 तारीख का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो BJP को वोट दे सकें, क्योंकि BJP ने MCD में अच्छा काम किया है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है, उनके मंत्री जेलों में बंद हैं. केजरीवाल भी चिंतित हैं कि कहीं इसमें उनका भी नाम न आ जाए."

सीएम केजरीवाल ने योग शिक्षकों को सौंपे सैलरी के चेक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को योग शिक्षकों को उनकी तनख्वाह के चेक सौंपे हैं. इस लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "उनकी लाख साजिशों के बाद भी दिल्ली वासियों ने योग क्लासेज रुकने नहीं दी. आज सीएम केजरीवाल ने योग शिक्षकों को उनकी तनख्वाह के चेक सौंपे."

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में किय रोड शो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के शाहदरा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंडावली में किया रोड शो

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को बीजेपी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में शुक्रवार को रोड शो किया.

फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा आज करेंगी रोड शो और जनसभा

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को कांग्रेस के लिए फिल्म अभिनेत्री और पार्टी नेता नगमा भी रोड शो और जनसभा करेंगी. जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के दौरान वह पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज विधानसभा के पटपड़गंज गांव में रोड शो करेंगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे उत्तरी बाहरी दिल्ली के भलस्वा जहांगीरपुरी में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

जो जनता की समस्या को समझेगा, वही एमसीडी जीतेगा: अनिल चौधरी

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एमसीडी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली नगर निगम पर कांग्रेस की पकड़ है और जो जनता की समस्या को समझेगा, वही जीतेगा.

बीजेपी ने 15 साल में कोई काम नहीं किया: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है, "बीजेपी के 15 साल लंबे MCD शासन में हर गली में कूड़े के ढेर लगे रहे. कूड़े के पहाड़ बड़े होते चले गए. हरेक गली मोहल्ले के लोग आवारा पशुओं से दुखी हैं. व्यापारी इनके भ्रष्टाचार से दुखी है. इन्होंने 15 साल में कोई काम नहीं किया. इसलिए अब पूरी दिल्ली MCD में भी केजरीवाल बोल रही है."

जानिए दिल्ली में कब से कब तक रहेगा 'ड्राई डे'?

दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली में 'ड्राई डे' 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक और 7 दिसंबर को सुबह 12 बजे से रात 11 बजे तक (मतगणना की तारीख) रहेगा.

AAP की झूठ की राजनीति और वादाखिलाफी की लंबी सूची: बैजयंत जय पांडा

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "दिल्ली नगर निगम चुनाव दो खेमों के बीच है. एक तरफ यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का सेवा का संकल्प है. दूसरी तरफ आप की झूठ की राजनीति और वादाखिलाफी की लंबी सूची. दिल्ली के विकास के लिए 4 दिसंबर को कमल का बटन दबाइए, एमसीडी में BJP को फिर विजयी बनाइए."

आज जनता से जमा किए चंदे से योग शिक्षकों को वेतन देंगे CM केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, "इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी. मैंने कसम खाई कि मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूंगा. लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया. आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे. जब तक आपका भाई जिंदा है, योग क्लास जारी रहेगी.

4 दिसंबर को MCD में BJP की सारी जमानत होगी जब्त: आप

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली आप ने ट्वीट किया, "MCD चुनाव के तहत AAP ने दिल्ली के 155+ क्षेत्रों में जनसंवाद किया. 4 दिसंबर को MCD में BJP की सारी जमानत जब्त होगी और जनता के समर्थन से AAP की सरकार बनेगी. MCD में AAP सरकार आते ही जनता को 5 सालों के अंदर कूड़े के तीनों पहाड़ों से छुटकारा मिलेगा.

व्यापारियों के साथ केजरीवाल करेंगे टाउनहॉल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को व्यापारियों के साथ टाउनहॉल को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्राम दोपहर 2.30 बजे द हेरिटेज ग्रांड- बैंक्वेट हॉल, बी-12 बी ब्लॉक ब्रिटानिया चौक में है.

बैकग्राउंड

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है. शुक्रवार की शाम एमसीडी चुनाव का प्रचार थम जाएगा. ऐसे में अलग-अलग पार्टियों के नेता और प्रत्याशी शुक्रवार की शाम तक ही रोड शो, पद यात्रा और जनसभा सहित तमाम प्रचार-प्रचार के काम कर पाएंगे. साथ ही वे चुनाव चिह्न का झंडा गाड़ी पर लगाकर भी नहीं घूम सकेंगे.


आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा. वहीं इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. गौरतलब है कि इस बार एमसीडी चुनाव में वार्डों की संख्या कम कर दी गई है. इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे. परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है. ऐसे में इस बार 250 वार्ड में चुनाव हो रहा है. इसमें से 42 को एससी के लिए रिजर्व किया गया है. इनमें से भी 21 सीट एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं.


2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिली थी 181 वार्डों पर जीत


एमसीडी चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इससे पहले 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 181 वार्डों पर जीत हासिल की थी. वहीं आम आदमी पार्टी को 48 वार्ड तो कांग्रेस को 30 वार्ड पर जीत मिली थी. इस बीच एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में शुक्रवार शाम से रविवार शाम तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके बाद सात दिसंबर को भी यानी एमसीडी चुनाव के नतीजे के दिन ड्राई डे रहेगा. दिल्ली आबकारी विभाग ने बताया कि वोटों की काउंटिंग वाले दिन सात दिसंबर को भी शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.