Delhi MCD Election 2022 Highlights: BJP-AAP और कांग्रेस ने कितने मुस्लिम को दिया टिकट, पुरुष से ज्यादा महिला प्रत्याशी मैदान में
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार का दौर खत्म हो गया है. रविवार को 250 वार्डों पर सुबह 8 बजे से शाम 5:30 तक वोटिंग होगी. एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.
LIVE
Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रचार शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया है. अब रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5:30 तक होगी. इसके लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) से लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती यानी नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.
गौरतलब है कि इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 वार्डों पर मतदान होगा. 250 वार्डों पर कुल 1349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें से 382 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं. कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं. जेडीयू 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एआईएमईआईएम ने 15 कैंडिडेट उतारे हैं. बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, एनसीपी ने 29 और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 1-1 सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 24 मुस्लिम कैंडिडेंट एमसीडी चुनाव में उतारे हैं. बीजेपी ने 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी से 7 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 250 वार्डों में 709 महिला और 640 पुरुष उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में हैं. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. एमसीडी में वैसे भी 50 प्रतिशत या 125 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में बसपा ने 56 पुरुष और 76 महिलाओं को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने 113 पुरुष और 137 महिलाएं, कांग्रेस ने 113 पुरुष और 134 महिलाओं को टिकट दिया है. आप ने 110 पुरुष और 140 महिलाओं को दिल्ली एमसीडी के चुनाव में उतारा है. वहीं निर्दलीय तौर पर उतरे 382 उम्मीदवारों में 206 पुरुष और 176 महिला उम्मीदवार हैं.
साल 2017 में बीजेपी ने लगाई थी जीत की हैट्रिक
साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत हासिल की थी और दूसरे नंबर पर रही AAP को 48 सीट मिलीं. इसके साथ ही कांग्रेस को 30 सीट मिली थीं.
केवल हवा-पानी ही प्रदूषित नहीं समाज को भी प्रदूषित किया- अनिल चौधरी
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने ट्वीट कर लिखा,"दिल्ली को दंगे फैलाने वालों व चुप्पी साध जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने वाले से बचाना है. केवल हवा-पानी ही प्रदूषित नहीं समाज को भी प्रदूषित किया है. MCD का मतलब होगा. मेरी चमकती दिल्ली."
निगम के अस्पतालों को 'सुपर स्पैशलिटी' अस्पताल बनाया जाएगा- कांग्रेस
एमसीडी चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए हैं. इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि डिजिटल डिवाइड को खत्म करने के लिए 5वीं तक के छात्रों को 'टैबलेट' मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस ने निगम के अस्पतालों को 'सुपर स्पैशलिटी' अस्पताल बनाए जाने की बात भी कही.
दरियागंज और जामा मस्जिद इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग
कल रविवार को होने वाले एमसीडी (MCD) चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने आज शनिवार को दरियागंज और जामा मस्जिद इलाकों में पेट्रोलिंग की. इस दौरान पुलिस ने लोगों से भी बातचीत की.
एमसीडी चुनाव के लिए 13638 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए 13638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रविवार 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.