Delhi MCD Election 2022 Highlights: BJP-AAP और कांग्रेस ने कितने मुस्लिम को दिया टिकट, पुरुष से ज्यादा महिला प्रत्याशी मैदान में

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार का दौर खत्म हो गया है. रविवार को 250 वार्डों पर सुबह 8 बजे से शाम 5:30 तक वोटिंग होगी. एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.

ABP Live Last Updated: 03 Dec 2022 10:21 PM
साल 2017 में बीजेपी ने लगाई थी जीत की हैट्रिक

साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत हासिल की थी और दूसरे नंबर पर रही AAP को 48 सीट मिलीं. इसके साथ ही कांग्रेस को 30 सीट मिली थीं.

केवल हवा-पानी ही प्रदूषित नहीं समाज को भी प्रदूषित किया- अनिल चौधरी

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने ट्वीट कर लिखा,"दिल्ली को दंगे फैलाने वालों व चुप्पी साध जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने वाले से बचाना है. केवल हवा-पानी ही प्रदूषित नहीं समाज को भी प्रदूषित किया है. MCD का मतलब होगा. मेरी चमकती दिल्ली."

निगम के अस्पतालों को 'सुपर स्पैशलिटी' अस्पताल बनाया जाएगा- कांग्रेस

एमसीडी चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए हैं. इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि डिजिटल डिवाइड को खत्म करने के लिए 5वीं तक के छात्रों को 'टैबलेट' मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस ने निगम के अस्पतालों को 'सुपर स्पैशलिटी' अस्पताल बनाए जाने की बात भी कही.

दरियागंज और जामा मस्जिद इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग

कल रविवार को होने वाले एमसीडी (MCD) चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने आज शनिवार को दरियागंज और जामा मस्जिद इलाकों में पेट्रोलिंग की. इस दौरान पुलिस ने लोगों से भी बातचीत की.

एमसीडी चुनाव के लिए 13638 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए 13638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रविवार 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली बनाएंगे- कांग्रेस

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली बनाएंगे और MCD से भ्रष्टाचार और लैंटर माफियाओं को पूरी तरह खत्म करेंगे.

मजदूरों के हक को कर दिया हलाल हजारों करोड़ खा गए केजरीवाल- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मजदूरों के हक को हलाल करके केजरीवाल हजारों करोड़ रुपये खा गए. 

एमसीडी चुनाव के लिए 40000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

एमसीडी चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया जाएगा.

बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े का ढेर व आवारा पशुओं की राजधानी बना दिया- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर शनिवार को आरोप लगाते हुए बड़ा हमला किया. आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि 15 साल तक नगर निगम पर राज करने के बाद बीजेपी ने दिल्ली को कचरे के ढेर और आवारा पशुओं की राजधानी बना दिया है.

केजरीवाल ने दिल्ली को दिया लालू मॉडल- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि  केजरीवाल ने दिल्ली को लालू मॉडल दिया, यहां पर वह सरकार है जहां पर एक नहीं कई घोटाले देखे जाते हैं.

मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी घोटाले में बचने वाले नहीं- बीजेपी

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल चाहे कितना भी झूठ को सच बनाने की कोशिश करें, मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी घोटाले में बचने वाले नहीं हैं, इन्होंने भ्रष्टाचार किया है.

बीजेपी ने पीएम मोदी पर अपशब्दों के लिए कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का शतक पूरा कर लिया है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता बार-बार पीएम मोदी के लिए भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

BJP कितनी भी साजिश कर ले, योगशाला को रोक नहीं पाएंगे: सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "ये अरविंद केजरीवाल के योग को जनक्रांति बनाने का परिणाम है कि आज गरीब से गरीब तबके के लोगों तक योग पहुंच पाया. योग से दिल्ली को स्वस्थ बनाने का केजरीवाल का संकल्प कभी नहीं रुकेगा. BJP कितनी भी साजिश कर ले, दिल्ली की योगशाला को रोक नहीं पाएंगे."

सिसोदिया का एक्साइज पॉलिसी घोटाले में बहुत बड़ा हाथ: बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल झूठ को सच बनाने की कोशिश करते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट मिल गया है और जो एक्साइज पॉलिसी में घोटाला हुआ है, वह कोई घोटाला नहीं है, लेकिन ये बचने वाले नहीं हैं. मनीष सिसोदिया से लेकर कई आरोपियों ने इस मामले में दर्जनों बार मोबाइल बदले हैं. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या आम आदमी इतना जल्दी जल्दी मोबाइल बदलता है? सिसोदिया का एक्साइज पॉलिसी घोटाले में बहुत बड़ा हाथ है, जांच चल रही है, कोई भी उन्हें बचा नहीं सकता है."

ओवैसी ने हिंदू वाले बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, कांग्रेस और आप पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "दिल्ली CM ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं हिंदू हूं और हिंदूत्व को मानता हूं, तो क्या वे भारत के संविधान को नहीं मानते? आप इससे देश में क्या संदेश दे रहे हैं?  पूरे भारत में लड़ाई ही इस बात को लेकर है कि हम PM मोदी से बड़े हिंदूत्ववादी हैं. फिर चाहे वह केजरीवाल हो या फिर जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं या फिर जो बाकी पार्टी के लोग हैं. ये सभी अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से करना चाहते हैं. नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं. इन्हें फर्क ही नहीं पता है, इसलिए तो भाजपा जीतती है."

शुक्रवार से दिल्ली में शराब की बिक्री पर लगा पाबंदी

दिल्ली आबकारी विभाग ने एमसीडी चुनाव 2022 की वजह से शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है. इस दौरान दुकान से लेकर बार-क्लब तक शराब नहीं मिलेंगे.

दिल्ली नगर निगम चुनाव को कराएंगे यूपी, हरियाणा और राजस्थान के होमगार्ड

दिल्ली नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए उत्तर प्रदेश से 11 हजार से होमगार्ड को बुलाया गया है. इनके अलावा राजस्थान से तीन हजार और हरियाणा से 2.6 हजार होमगार्ड को बुलाया गया है.

75,776 जवान कराएंगे दिल्ली नगर निगम का चुनाव

दिल्ली नगर निगम चुनाव की सुरक्षा के लिए रविवार को 75,776 जवान तैनात रहेंगे. इनमें से दिल्ली पुलिस के 55 हजार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हरियाणा और दिल्ली से आए 20,673 होम गार्ड के जवान, सीआरपीएफ और एसएपी के 108 कंपनियां तैनात रहेंगी.

13,368 पोलिंग बूथों पर डाले जाएंगे वोट

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को होने वाले मतदान में 13,368 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर तैयारी चल रही है.

एमसीडी चुनाव में संवेदनशील बूथों का होगा लाइव वेबकास्टिंग

दिल्ली नगर निगम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग संवेदनशील बूथों की लाइव वेबकास्टिंग करेगा.

एमसीडी चुनाव की वोटिंग और मतगणना के दिन कितने बजे चलेगी बस?

दिल्ली परिवहन निगम ने तड़के तीन बजे से ही बसें चलाने का फैसला लिया है. इस दौरान 35 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी, ताकि आवागमन में दिक्कत नहीं हो. मतगणना के दौरान बुधवार को भी तड़के तीन बजे बस सेवा की शुरुआत होगी.

एमसीडी चुनाव को लेकर रविवार को सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो

एमसीडी चुनाव की वजह से रविवार सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाओं की शुरुआत होगी. सुबह चार से छह बजे के बीच सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. इसके बाद मेट्रो सामान्य समय सारिणी के मुताबिक चलेगी.

एमसीडी चुनाव को लेकर शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में है छुट्टी

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान है. मतदान के लिए सभी सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. ऐसे में इनकी तैयारी के मद्देनजर शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी है.

बैकग्राउंड

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए प्रचार शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया है. अब रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5:30 तक होगी. इसके लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (Delhi State Election Commission) से लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती यानी नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.


गौरतलब है कि इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 वार्डों पर मतदान होगा. 250 वार्डों पर कुल 1349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इनमें से 382 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं. कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं. जेडीयू 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एआईएमईआईएम ने 15 कैंडिडेट उतारे हैं. बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, एनसीपी ने 29 और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 1-1 सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.


कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 24 मुस्लिम कैंडिडेंट एमसीडी चुनाव में उतारे हैं. बीजेपी ने 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी से 7 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 250 वार्डों में 709 महिला और 640 पुरुष उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में हैं. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. एमसीडी में वैसे भी 50 प्रतिशत या 125 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में बसपा ने 56 पुरुष और 76 महिलाओं को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने 113 पुरुष और 137 महिलाएं, कांग्रेस ने 113 पुरुष और 134 महिलाओं को टिकट दिया है. आप ने 110 पुरुष और 140 महिलाओं को दिल्ली एमसीडी के चुनाव में उतारा है. वहीं निर्दलीय तौर पर उतरे 382 उम्मीदवारों में 206 पुरुष और 176 महिला उम्मीदवार हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.