Delhi MCD Election 2022 Highlights: CM केजरीवाल के रोड शो में AAP MLA का मोबाइल चोरी, BJP ने उठाया मंदिरों के पुजारियों का मुद्दा
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दी है. इस दौरान तीनों ही दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
LIVE
Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. इसके साथ-साथ तीनों ही पार्टियां एमसीडी चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी कर चुकी है. बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें पार्टी ने कई वादे किए हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में गरीबों के लिए आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने, निकाय के स्कूलों में डे बोर्डिंग की व्यवस्था करने और बकाया गृह कर को माफ करने का वादा किया है. इस मौके पर कांग्रेस ने बीजेपी और आप पर हमला भी बोला.
दूसरी तरफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया. साथ ही उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को जीत मिलने पर एमसीडी के सभी कर्मचारियों को हर महीने के पहले हफ्ते में वेतन मिलेगा. उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इसे कैसे करता हूं, लेकिन मैं धन की व्यवस्था करूंगा और इसे संभव बनाऊंगा." अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा और इसके साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.
इस बीच बुधवार को उत्तरी दिल्ली के मलकागंज इलाके में सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ ही दो अन्य लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. मोबाइल फोन चोरी होने की घटना के बाद विधायक समेत अन्य लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के सचिव और गुड्डी देवी का भी मोबाइल चोरी हो गया है. इस संबंध में तीनों लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
दूसरी तरफ ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और उनकी सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया. एमसीडी चुनाव के लिए प्रीत विहार और अनारकली इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "केजरीवाल के तीन यार- दारू, घोटाला, भ्रष्टाचार." उन्होंने दिल्ली की मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन को केजरीवाल सरकार की ओर से सैलरी दिए जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि आप सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और मंदिरों के पुजारियों, गिरजाघरों के पादरियों के साथ-साथ गुरद्वारों के ग्रंथियों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा?
वेस्ट विनोद नगर में मनीष सिसोदिया ने जनता को किया संबोधित
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर में आप प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनरही है, पूरी दिल्ली में 90 सभा कर चुका हूं जिसमें मुझे ये सुनने को मिल रहा है कि एमसीडी में भी केजरीवाल है.
शासन में जनता की सीधी भागीदारी होनी चाहिए- सीएम केजरीवाल
दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा शासन में जनता की सीधी भागीदारी होनी चाहिए ताकि वो क्षेत्र की स्थिति को हल कर सकें.
MCD चुनाव में AAP के जीतने पर सभी आरडब्ल्यूए के होंगे मिनी पार्षद- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) नगर निगम का चुनाव जीतती है तो राष्ट्रीय राजधानी में सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अपने ‘मिनी पार्षद’ होंगे
ना इलाज और ना साफ-सफाई यहां सिर्फ शराब- CM पुष्कर सिंह धामी
दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. इसी बीच आज गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्ड नंबर 181 मोलड़बंद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ना घर, ना इलाज और ना साफ-सफाई मिल रही है, यहां सिर्फ शराब मिल रही है. भ्रष्टाचार को समाप्त करना तो दूर मंत्री भ्रष्टाचार में खुद जेल में हैं और वहां जो कर रहे हैं यह तो कहने में शर्म आती है. एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं.
अब दिल्ली की जनता चलाएगी एमसीडी- आप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए के साथ संवाद किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि पेड़ की छंटाई जैसे कि सभी स्थानीय चीजों पर RWA का आर्थिक और निर्णय लेने का अधिकार हो. RWA अपने क्षेत्र के पार्षद हो और जनता मूक दर्शक बन कर न रह जाए. अब दिल्ली की जनता ही एमसीडी चलाएगी.