Delhi MCD Election 2022 Highlights: CM केजरीवाल के रोड शो में AAP MLA का मोबाइल चोरी, BJP ने उठाया मंदिरों के पुजारियों का मुद्दा

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दी है. इस दौरान तीनों ही दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

ABP Live Last Updated: 01 Dec 2022 10:38 PM
वेस्ट विनोद नगर में मनीष सिसोदिया ने जनता को किया संबोधित

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर में आप प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनरही है, पूरी दिल्ली में 90 सभा कर चुका हूं जिसमें मुझे ये सुनने को मिल रहा है कि एमसीडी में भी केजरीवाल है. 

शासन में जनता की सीधी भागीदारी होनी चाहिए- सीएम केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा शासन में जनता की सीधी भागीदारी होनी चाहिए ताकि वो क्षेत्र की स्थिति को हल कर सकें.

MCD चुनाव में AAP के जीतने पर सभी आरडब्ल्यूए के होंगे मिनी पार्षद- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) नगर निगम का चुनाव जीतती है तो राष्ट्रीय राजधानी में सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अपने ‘मिनी पार्षद’ होंगे

ना इलाज और ना साफ-सफाई यहां सिर्फ शराब- CM पुष्कर सिंह धामी

दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. इसी बीच आज गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्ड नंबर 181 मोलड़बंद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ना घर, ना इलाज और ना साफ-सफाई मिल रही है, यहां सिर्फ शराब मिल रही है. भ्रष्टाचार को समाप्त करना तो दूर मंत्री भ्रष्टाचार में खुद जेल में हैं और वहां जो कर रहे हैं यह तो कहने में शर्म आती है. एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं.

अब दिल्ली की जनता चलाएगी एमसीडी- आप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए के साथ संवाद किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि पेड़ की छंटाई जैसे कि सभी स्थानीय चीजों पर RWA का आर्थिक और निर्णय लेने का अधिकार हो. RWA अपने क्षेत्र के पार्षद हो और जनता मूक दर्शक बन कर न रह जाए. अब दिल्ली की जनता ही एमसीडी चलाएगी. 

CM जयराम ठाकुर ने शास्त्री नगर में जनसभा को किया संबोधित

एमसीडी चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शास्त्री नगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "उनके (अरविंद केजरीवाल) फोटो पूरे शहर में छपे हैं. बाद में पता चला कि 600 करोड़ रुपये से अधिक पैसा फोटो छापने में लगाए. यह पैसा विकास कार्य में लगाना चाहिए था."

MCD चुनाव में हम पहले से ज्यादा सीटें जीतेंगे- अनुराग ठाकुर

एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी का चुनावी प्रचार अभियान जोरों-शोरों पर है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एमसीडी चुनाव में हम पहले से ज्यादा सीटें जीतेंगे और भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा बनाएगी.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ख्याला वार्ड में जनसभा को किया संबोधित

एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ख्याला वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी परमजीत कौर के लिए जनसभा को संबोधित किया.

कालकाजी वार्ड में आदेश गुप्ता ने किया चुनावी प्रचार, रोड शो में हुए शामिल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेुपी का चुनावी प्रचार अभियान जारी है. इसी बीच आज गुरुवार को कालकाजी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी योगिता सिंह के समर्थन में हुए रोड शो में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की.

धर्मांतरण को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया गंभीर विषय

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धर्मांतरण बहुत प्रकार से बहुत जगह चल रहा था और ये हमारे लिए गंभीर विषय बनता जा रहा था इसलिए हमने इस पर कानून बनाया है और अब उत्तराखंड में कोई धर्मान्तरण नहीं कर पाएगा, अगर धर्मान्तरण में किसी का नाम आता है तो उसे 10 साल तक की सजा होगी.

दिल्ली में 3 दिन ड्राई-डे, नहीं मिलेगी शराब

दिल्ली आयुक्त कृष्ण मोहन अप्पू ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा दिल्ली आबकारी नियम 2010 के 52 प्रावधान के अनुसार ही आदेश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे के तौर पर मनाया जाएगा.

कांग्रेस का एजेंडा सिर्फ विकास: गौरव वल्लभ

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि A टीम और B टीम चाहे जो मर्जी एजेंडा सेट कर लें, लेकिन कांग्रेस की लाइन सीधी है. हमारा एजेंडा सिर्फ विकास है.

आदेश गुप्ता ने AAP पर लगाया घोटाले का आरोप

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने AAP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "दिल्लीवासियों को लूटने के लिए इस सरकार ने 2 लाख फर्जी श्रमिक बना कर लगभग 900 करोड़ से अधिक का घोटाला कर लूट मचाई. घोटाला करो, लूट मचाओ और अपनी जेब भरो ये ही इस सरकार का मकसद है."

मनीष सिसोदिया ने विश्वास नगर वार्ड में किया पदयात्रा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विश्वास नगर वार्ड से AAP प्रत्याशी ज्योति रानी के समर्थन में पदयात्रा किया है. इसे लेकर उन्होंने कहा, "BJP ने 15 सालो से यहां जनता के कामों को रोकने के सिवा और कुछ नहीं किया. पूरे वार्ड में गंदगी की भरमार है. मार्केट के व्यापारी इनकी उगाही से त्रस्त है. लोगों की MCD में परिवर्तन की उम्मीद सिर्फ अरविंद केजरीवाल से है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत को लेकर ईडी से मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है. निचली अदालत ने हाल ही में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

वार्ड 53 रोहिणी ई में आदेश गुप्ता ने किया पदयात्रा

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज वार्ड 53 रोहिणी ई में पदयात्रा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वाही के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.

दिल्ली नगर निगम चुनाव कराने पड़ोसी राज्यों से आएंगे 17000 होमगार्ड

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए मतदान केंद्रों, धरना और गश्त ड्यूटी आदि पर तैनाती के लिए दिल्ली होमगार्ड को छोड़कर 17000 होमगार्ड की जरूरत है. ऐसे में पड़ोसी राज्यों से 17000 अतिरिक्त होमगार्ड की मांग की जाएगी. उत्तर प्रदेश से 10000 से हरियाणा से 4000, राजस्थान से 3000 होमगार्ड चार दिनों के लिए मांगे गए हैं. 

MCD में आम आदमी पार्टी जीत रही है: सीएम केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है," लोगों में नगर निगम में एक नई सरकार लाने का उत्साह है. AAP के साथ मिलकर एक साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने का संकल्प है. MCD में आम आदमी पार्टी जीत रही है."

अरविंद केजरीवाल ने बनाया भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन भाजपा के MCD ने यहां कचरे के ढेर को हटाया है, जहां कचरों के ढेर थे, वहां जन रसोई चल रही है. सेवा ही भाजपा का मूल मंत्र है. अरविंद केजरीवाल की वास्तविकता लोग समझ चुके हैं. ये वो भस्मासुर हैं, जिन्होंने झूठा रूप दिखाकर लोगों को ठगा है और इसलिए जनता भाजपा के साथ है.

झूठे आश्वासन और प्रचार के अलावा AAP पार्टी कुछ नहीं कर रही: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि झूठे आश्वासन और प्रचार-प्रसार के अलावा AAP पार्टी कुछ नहीं कर रही है. AAP जिस प्रकार से भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर लेकर गई, जिस प्रकार से करोड़ों रुपये के अलग-अलग घोटाले सामने आए और 1300 करोड़ रुपये का स्कूल में स्कैम करके उन्होंने एक बहुत बुरी अपनी नीयत और काम दिल्ली में दिखाया है.

पूरी दुनिया में झूठ बोलने वाला नेता है केजरीवाल: जयराम ठाकुर

दिल्ली के करोल बाग में हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "एक बड़े आंदोलन से केजरीवाल के नेतृत्व में एक पार्टी का गठन हुआ कि हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. इनका एक मंत्री जेल में हैं और वहां वो क्या कर रहे हैं ये पूरी दुनिया देख रही है. पूरी दुनिया में झूठ बोलने वाला कोई नेता है तो वो केजरीवाल है.

बैकग्राउंड

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. इसके साथ-साथ तीनों ही पार्टियां एमसीडी चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी कर चुकी है. बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें पार्टी ने कई वादे किए हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में गरीबों के लिए आरओ वाटर प्यूरीफायर लगाने, निकाय के स्कूलों में डे बोर्डिंग की व्यवस्था करने और बकाया गृह कर को माफ करने का वादा किया है. इस मौके पर कांग्रेस ने बीजेपी और आप पर हमला भी बोला. 


दूसरी तरफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया. साथ ही उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को जीत मिलने पर एमसीडी के सभी कर्मचारियों को हर महीने के पहले हफ्ते में वेतन मिलेगा. उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इसे कैसे करता हूं, लेकिन मैं धन की व्यवस्था करूंगा और इसे संभव बनाऊंगा." अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा और इसके साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.


इस बीच बुधवार को उत्तरी दिल्ली के मलकागंज इलाके में सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ ही दो अन्य लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. मोबाइल फोन चोरी होने की घटना के बाद विधायक समेत अन्य लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के सचिव और गुड्डी देवी का भी मोबाइल चोरी हो गया है. इस संबंध में तीनों लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.


दूसरी तरफ ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और उनकी सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया. एमसीडी चुनाव के लिए प्रीत विहार और अनारकली इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "केजरीवाल के तीन यार- दारू, घोटाला, भ्रष्टाचार." उन्होंने दिल्ली की मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन को केजरीवाल सरकार की ओर से सैलरी दिए जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि आप सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और मंदिरों के पुजारियों, गिरजाघरों के पादरियों के साथ-साथ गुरद्वारों के ग्रंथियों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.