MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव में सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी वोटिंग, दिल्ली इलेक्शन कमीशन ने दी जानकारी
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live
LIVE
Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव के लिए 4 दिसंबर को 250 वार्डों में मतदान होगा और इसका रिजल्ट सात दिसंबर को जारी किया जाएगा. इस चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी चुनावी अभियान तेज कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार से दूसरे चरण के प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘गिटार शो’ और ‘मैजिक शो’, स्टार प्रचारकों द्वारा 1,000 नुक्कड़ सभाएं और नुक्कड़ नाटकों की योजना बनाई है.
‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि चुनाव प्रचार के पहले चरण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महानगर के स्कूलों और अस्पतालों में सुधार के तरीके के बारे में बताया.
राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एमसीडी में ‘आप’ के सत्ता में आने पर काम का स्तर समान होगा, उसमें कोई कमी नहीं होगी.” राय ने कहा कि पहले चरण में पार्टी ने ‘‘एमसीडी में भी केजरीवाल’’ अभियान चलाया जबकि दूसरे चरण में ‘‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’’ अभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा, “कल से पार्टी के प्रचार अभियान में तेजी आएगी। हमारे स्टार प्रचारक दो दिसंबर तक 1,000 ‘नुक्कड़ सभा’ करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “23 नवंबर को 45, 24 नवंबर को 65 और 25 नवंबर को 120 ‘नुक्कड़ सभाएं’ होंगी. हम अपना प्रचार अभियान तेज करेंगे.” राय ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ‘आप’ की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने आगे कहा, “गिटार शो’ और ‘मैजिक शो’ के अलावा ‘नुक्कड़ नाटक’ भी होंगे. इनके माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि एमसीडी में केजरीवाल के पार्षद चुने जाने चाहिए.” एमसीडी के चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को की जाएगी.
मनीष सिसोदिया के 'अरविंद केजरीवाल की हत्या' वाले बयान पर LG ने लिया एक्शन
मनोजी तिवारी के बयान पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि गुजरात और MCD चुनाव में हार के डर से बीजेपी बौखला गई है और अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है. मनीष सिसोदिया के बयान पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने संज्ञान लिया है. एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस आयुक्त से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इस तरह की घटना- ऑर्केस्ट्रेटेड (करवाया) या अन्यथा संभव सीमा तक न हो. गौरतलब हो कि मनोज तिवारी ने कहा था कि कोई भी अरविंद केजरीवाल को पीट सकता है. कोई भी उनकी आंख फोड़ और पैर तोड़ सकता है. मैं देश के गृह मंत्री से उनको सुरक्षा देने की की मांग करता हूं, क्योंकि लोग उन्हें कहीं भी पीट देंगे.
नेता संदीप भारद्वाज की खुदकुशी पर सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
आम आदमी पार्टी नेता संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थिति अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है और कहा, "संदीप भारद्वाज का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. दुख के इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है और पूरी पार्टी इस मुश्किल वक्त में संदीप के परिजनों के साथ खड़ी है."
मनीष सिसोदिया ने साधा BJP पर निशाना, कहा- गुंडागर्दी का जबाव जनता देगी
मनोजी तिवारी के बयान पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि गुजरात और MCD चुनाव में हार के डर से बीजेपी बौखला गई है और अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है. आप इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती, इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी.
पद का दुरूपयोग कर VVIP सुविधाओं का लाभ उठा रहा आप का मंत्री: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी का मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है और अपने पद का दुरूपयोग कर वीवीआईपी सुविधाओं का लाभ उठा रहा है, मगर उसको कैबिनेट से बर्खास्त नहीं किया जा रहा है. इतनी निर्जलता की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने सत्येंद्र जैन को लेकर बोला AAP पर हमला
सत्येंद्र जैन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आप ने बेशर्मी की सारी हदें पार क दी हैं. उन्होंने कहा, "बताएं सत्येंद्र जैन को क्यों अब तक बर्खास्त नहीं किया?"