Delhi MCD Election 2022 Highlights: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, सिसोदिया बोले- BJP केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही

MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों में 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान होगा और इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live

ABP Live Last Updated: 25 Nov 2022 11:21 PM
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी को दी जाए सख्त सजा: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इनकम टैक्स में नौकरी छोड़कर, झुग्गी बस्तियों में 10 साल काम किया. चोरी करने वाली राशन की दुकान बंद कराने में नानी याद आ जाती थी. सत्ता में बहुत ताकत है. पंजाब में Doorstep Delivery Of Ration लागू किया. इनकी गालियों का जवाब देने से बेहतर काम करो, ये तय किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ऐसी सख्त सजा दी जाए कि कोई भी किसी लड़की के साथ ऐसा करने की सोच न सके.

'जनता नाकारा केजरीवाल सरकार को सबक सिखाएगी': जेपी नड्डा

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, "दिल्ली नगर निगम में जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी और नाकारा केजरीवाल सरकार को सबक सिखाएगी. दिल्ली की जनता अब केजरीवाल के बहकावे में आने वाली नहीं है." इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपने पार्षदों, सफाईकर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा के साथ अपने आप को जोड़े रखा. कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी हमारे सफाई कर्मियों ने अपने कार्यों में कोई कमी नहीं की."

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व AAP नेता को लेकर किया बड़ा दावा

दिल्ली के ब्रह्मपुरी में उत्तराखंड के सीएम CM पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है, "उत्तराखंड में AAP के सीएम पद के उम्मीदवार चुनाव के बाद मेरे पास आए और कहा कि हम जैसा इस पार्टी के बारे में सोचते थे कि ये ईमानदारी, विकास, नैतिकता की बाते करती हैं पर इनमें से एक भी चीज पार्टी में नहीं है." आपको बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

AAP के नेता डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं: अनिल विज

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "AAP की राज्यों में जो राजनीतिक पिटाई हुई है और जो हिमाचल, गुजरात और दिल्ली में होने वाली है, आप के नेता डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. डिप्रेशन के मरीज को अपने साए से भी डर लगता है. हर वक्त लगता है कि मेरे ऊपर कोई ना कोई हमला कर देगा."

दिल्ली बीजेपी 1 लाख कार्यकर्ताओं के साथ शुरू करेगी जनसंपर्क अभियान

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी 27 तारीख से अपने 1 लाख कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेगी. इसका मतलब है कि रविवार से बीजेपी अपने प्रचार अभियान को और धार देगी. गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए शुक्रवार को ही बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने हर झुग्गी-झोपड़ी वालों को घर देने के साथ ही 1 लाख स्वरोजगार के मौके उत्पन्न करने सहित कई वादे किए हैं.

'एमसीडी चुनाव के लिए सभा करने पहुंचे मनीष सिसोदिया का लोगों ने किया विरोध'

दिल्ली बीजेपी ने मनीष सिसोदिया का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी ने लिखा, "सभा करने गए मनीष सिसोदिया को जनता के विरोध की वजह से बीच सभा में छोड़कर भागना पड़ा."

अरविंद केजरीवाल ने रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया: जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया. इन्होंने शिक्षा में भी अच्छा काम किया, जो लोग रेपिस्ट थे, उसे थेरेपिस्ट बना दिया. मनीष सिसोदिया को तो शर्म आनी चाहिए, रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया, सरेआम दुनिया के सामने धूल झोंकने का काम करते हैं."

दिल्ली सरकार ने बजट बढ़ाने के बजाय घटाया: जेपी नड्डा

दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि 2018 में दिल्ली सरकार का 7,000 करोड़ का बजट था और 2021 में ये घटकर 6,121 करोड़ हो गया. इन्होंने बजट बढ़ाने के बजाय घटाने का काम किया.

4 तारीख को बड़ी संख्या में कमल का बटन दबने वाला है: सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के बुराड़ी में एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, "आप लोगों का उत्साह देखकर मेरे मन में अब कोई संदेह नहीं है कि 4 तारीख को बड़ी संख्या में कमल का बटन दबने वाला है."

एमसीडी चुनाव के लिए विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू मांग पत्र जारी किया

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू मांग पत्र जारी किया है. विहिप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपना घोषणा पत्र जारी करता है, लेकिन उसमे हिंदू हितों का ध्यान नहीं रखा जाता, इसलिए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में हिन्दू मांग पत्र जारी कर रही है.

बीजेपी ने शराब घोटाले की कहानी बनाई: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "भाजपा ने शराब घोटाले की कहानी बनाई और मेरे आवास पर CBI की छापेमारी करवाई. CBI की चार्जशीट से आज साफ हो गया कि मनीष सिसोदिया को झूठा बदनाम किया जा रहा था. भाजपा ने LG और CS के माध्यम से दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट बनाई." 

BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने उठाया मौलवियों की तनख्वाह का मुद्दा

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव से मुलाकात करके मौलवियों की तनख्वाह और राजेंद्र पल गौतम के स्टार प्रचारक होने के मुद्दों पर अपना निवेदन दिया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव से मुलाकात करके दिल्ली में मौलवियों की तनख्वाह से हो रहे धार्मिक तुष्टिकरण और दिल्ली सरकार के बरखास्त मंत्री राजेंद्र पल गौतम के स्टार प्रचारक होने संबंधित मुद्दों पर अपना निवेदन प्रस्तुत किया."

CBI चार्जशीट पर बोले सीएम केजरीवाल- 'पूरा केस फर्जी'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "CBI चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. पूरा केस फर्जी. रेड में कुछ नहीं मिला. 800 अफसरों को 4 महीने जांच में कुछ नहीं मिला. मनीष सिसोदिया ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी. मुझे दुःख है ऐसे शख्स को झूठे केस में फंसा बदनाम करने की साजिश रची गई."

APP ने मनोज तिवारी के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश की बात करने पर मनोज तिवारी के खिलाफ आज थाने में शिकायत दी है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने की चुनाव आयुक्त से मुलाकात

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा है कि एक नेता जो केंद्र सरकार की आंखों में आंख डालकर बात करता है, उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. सौरभ भारद्वाज ने यह बात मनोज तिवारी के अरविंद केजरीवाल पर दिए गए बान पर कही है और चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयुक्त ने गंभीरता से सुना. इस पर कार्रवाई करेंगे. पूरा विश्वास है कि EC केंद्र सरकार के किसी दबाव में नहीं आएगा. ये बहुत बड़ी बात है कि एक नेता जो केंद्र सरकार की आंखों में आंख डालकर बात करता है और उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है.

गोपाल राय का दावा- सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सीबीआई ने 10,000 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. BJP ने दिन-रात झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को गालियां दीं. आज सच सामने आ गया है कि BJP ने गुजरात-MCD चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए थे.

कांग्रेस ने लॉन्च किया 'ऑटो कैम्पेन'

शुक्रवार को कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय से 'ऑटो कैम्पेन' लॉन्च किया है. अब दिल्ली के हर कोने तक कांग्रेस का प्रचार ऑटो के माध्यम से किया जाएगा.

आप सरकार ने दिल्ली की जनता को हर मोर्चे पर दिया धोखा: पीयूष गोयल

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की जनता को हर मोर्चे पर धोखा दिया है.

दिल्ली नगर निगम में सरकार बनाएगी बीजेपी: आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली नगर निगम में सरकार बनाएगी.

बीजेपी ने किया युवाओं के लिए एक लाख स्वरोजगार के अवसर बनाने का वादा

बीजेपी ने संकल्प पत्र में युवाओं के लिए एक लाख स्वरोजगार के अवसर बनाने का भी वादा किया है. साथ ही सभी साप्ताहिक बाजारों को नियमितीकरण करने का भी वादा किया है. बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि संकल्प पत्र में गृह निर्माण के नियम को सरल करेंगे. इसके साथ-साथ महिलाओं द्वारा संचालित 50 अन्नपूर्णा रसोई को स्थापित करने का भी वादा किया गया है, जिसमें 5 रुपये में भोजन की सुविधा मिलेगी. बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं का आधुनिकीकरण करेंगे और उन्हें जनऔषधि केंद्रों से जोड़ेंगे. बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी नेटवर्क लगेंगे.

बीजेपी का वादा- पांचवी के बाद उच्च शिक्षा के लिए देंगे मासिक स्कॉलरशिप

बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि पांचवी की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल, पांचवी के बाद उच्च शिक्षा के लिए मासिक स्कॉलरशिप मिलेगी.

2027 तक हर जोन में होगी मल्टीलेवल पार्किंग: बीजेपी

बीजेपी का संकल्प पत्र में वादा- 2027 तक हर जोन में होगी मल्टीलेवल पार्किंग.

बीजेपी संकल्प पत्र: सभी झुग्गी झोपड़ी निवासियों को पक्के मकान का वादा

बीजेपी का संकल्प पत्र में वादा- सभी झुग्गी झोपड़ी निवासियों को मिलेंगे पक्के मकान.

सभी पार्कों में स्थापित होंगे 1000 छठ घाट और वाटर बॉडीज: बीजेपी

बीजेपी का संकल्प पत्र में वादा- सभी पार्कों में स्थापित होंगे 1000 छठ घाट और वाटर बॉडीज.

बीजेपी का वादा- ई-गवर्नेंस से निगम की सेवाएं मोबाइल पर होगी उपलब्ध

बीजेपी का संकल्प पत्र में वादा- ई-गवर्नेंस से निगम की सेवाएं मोबाइल पर होगी उपलब्ध.

प्रदूषण नियंत्रण में योगदान देगी बीजेपी

बीजेपी ने संकल्प पत्र में दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण में योगदान देने का वादा किया है.

एमसीडी चुनाव जीतने पर बीजेपी 1 अप्रैल 2023 से फैक्ट्री लाइसेंस करेगी समाप्त

बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा है कि 1 अप्रैल 2023 से फैक्ट्री लाइसेंस समाप्त करेंगे.

बीजेपी ने किया 5 सालों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को घर देने का वादा

बीजेपी ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि केंद्र सरकार की मदद से 5 सालों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को आवास देंगे.

बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र

बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है.

सत्येंद्र जैन की भोजन की याचिका पर कोर्ट का आदेश कल तक के लिए टला

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल में बंद आप के मंत्री सत्येंद्र जैन की भोजन की याचिका पर आदेश टाल दिया है. आदेश शनिवार दोपहर 2 बजे आएगा.

मनोज तिवारी ने जान से मारने की दी खुली धमकी- मनीष सिसोदिया

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर दिए गए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के सीएम अरविंद केजरीवाल के उपर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी ने जिस भाषा में बात की है, वो जान से मारने की एक खुली धमकी है.

टिकट बेचे जाने से निराश होकर आत्महत्या मत कीजिए- प्रवेश साहिब सिंह 

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा मेरी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील है. ईश्वर के लिए आप पार्टी द्वारा टिकट बेचे जाने से निराश होकर आत्महत्या मत कीजिए, जीवन अनमोल है. संदीप भारद्वाज जो आप पार्टी के फाउंडर मेम्बर थे, उन्होंने अपने क्षेत्र की टिकट पार्टी द्वारा बेचे जाने पर अपनी जान दे दी.

चुनाव के समय हत्या कराना बहुत ही आसान- सौरभ भारद्वाज

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के केजरीवाल की मारपीट वाले बयान को लेकर राजनीति तेज है. इसी बीच आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ना केवल अरविंद केजरीवाल की हत्या की साज़िश कर रहे हैं, बल्कि भूमिका भी बना रहे हैं कि लोगों को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने हत्या कर दी. चुनाव के समय हत्या कराना बहुत ही आसान है, आज 12:30 बजे हम चुनाव आयोग से मिलेंगे. दिल्ली पुलिस में FIR लिखवाएंगे, विश्वास है कि दिल्ली पुलिस तुरंत गिरफ्तारी कर जांच चालू करेगी कि कौन कौन इसमें शामिल है.

'एक दिन के लिए CBI-ED मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी जेल में होगी'- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हैं. इसी बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक दिन के लिए CBI-ED मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी जेल में होगी.

 देश में कई राज्य हेल्थ के मामले में दिल्ली से बेहतर काम कर रहे हैं- हिमंता बिस्वा

दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार को लेकर बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि जब दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की बात हुई तो मुझे लगा कि इसका एक स्टैंडर्ड होगा. जब मैंने यहां आकर देखा तो काफी दुख हुआ. क्योंकि देश में कई राज्य ऐसे हैं जो हेल्थ के मामले में दिल्ली से बेहतर काम कर रहे हैं.

संदीप भारद्वाज की आत्महत्या को लेकर बीजेपी ने AAP को घेरा

आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज की आत्महत्या के मामले पर बीजेपी ने आप को घेरा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज की आत्महत्या नहीं वो हत्या है. अगर इस प्रकार से कट्टर ईमानदारी की बात करने के बाद भ्रष्टाचार और टिकटों की बिक्री और लोगो को मौत की कगार तक पहुंचाने की प्रक्रिया आएंगी तो भारतीय जनता पार्टी चुप रह के तमाशा नहीं देख सकती.

बीजेपी साजिशों से ऊपर उठकर अब हत्या के मंसूबे बनाने लगी है- सिसोदिया

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी बौखला गई है और साजिशों से ऊपर उठकर अब हत्या के मंसूबे बनाने लगी है. गाली-गलौज पहल कैरेक्टर रहे लेकिन बात नहीं बनी तो अब मारने की धमकी दे रहे हैं. मनोज तिवारी ने कल जिस भाषा में बात की है वो एक खुली धमकी है जान से मारने की. इस लेकर हम पुलिस में भी शिकायत करेंगे और मनोज तिवारी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

MCD चुनाव के लिए BJP आज जारी करेगी घोषणा पत्र

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. बीजेपी ने इससे पहले बीजेपी नेता डॉ हर्षवर्धन ने कहा नगर निगम में पुन: सेवा में लौटने पर दिल्ली के व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस में छूट मिलेगी और महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक स्वरोजगार योजनाएं आगामी छह महीनों में लाएगी.

बीजेसी सांसद मनोज तिवारी की 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान पर राजनीति तेज है. इसी बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज शुक्रवार को 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

AAP नेता संदीप भारद्वाज की हत्या पर दिल्ली पुलिस ने दी ये प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस ने आप नेता संदीप भारद्वाज की आत्महत्या पर प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे.

केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं सिसोदिया- बग्गा

बीजेपी मनोज तिवारी के केजरीवाल की हत्या के बयान को लेकर दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हैं. बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा है कि सिसोदिया केजरीवाल की हत्या करना चाहते हैं और उन पर शक न हो इसलिए बीजेपी का नाम ले रहे हैं.


 





बीजेपी के एमसीडी में आने पर दिल्ली के व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस में छूट

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा बीजेपी नगर निगम में पुन: सेवा में लौटने पर दिल्ली के व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस में छूट देगी और महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक स्वरोजगार योजनाएं आगामी छह महीनों में लाएगी.

दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद घटी वार्डों की संख्या

दिल्ली नगर निगम में पहने तीन मेयर होते थे लेकिन इसका एकीकरण करके अब नगर निगम को एक कर दिया गया है. इसके साथ ही परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है, जहां पहले 272 वार्ड थे वहीं अब इन वार्डों को 250 कर दिया गया है.

AAP में टिकट खरीद-फरोख्त का व्यापार चल रहा है- आदेश गुप्ता

दिल्ली में आप नेता संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या की है. इस घटना पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि AAP में टिकट खरीद-फरोख्त का व्यापार चल रहा है. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर लिखा- "दिल्ली AAP नेता ने की आत्महत्या! पिछले कुछ दिनों से AAP मे कहीं MLA पिट रहा है तो कोई खंबे पे चढ़ रहा है. अब AAP के ट्रेड विंग के सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज जो MCD चुनाव में टिकट मांग रहे थे उन्होने आत्महत्या कर ली. यह दर्शाता है कि AAP में टिकट खरीद-फरोख्त का व्यापार चल रहा है."

बैकग्राउंड

Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए समय निर्धारित कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक एमसीडी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान होना है और इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. 


दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से काबिज बीजेपी ने मतदान के दिन से पहले 27 नवंबर को बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना बनाई है. अनुमान है कि बीजेपी के इस अभियान के दौरान एक लाख से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता राजधानी में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं तक पहुंचेंगे. केंद्र द्वारा एमसीडी के तीन नगर निगमों को एकीकृत करने के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा.  


वहीं बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने धीरपुर-अशोक नगर में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि BJP के लैंटर माफिया, गंदगी-कूड़े के पहाड़ का समाधान सिर्फ अरविंद केजरीवाल के पास है. 7 दिसंबर को दिल्ली में AAP की क्रांति आ रही है.


इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा है, "इस बार हम MCD में आएंगे तो भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, कूड़ा-गंदगी साफ करेंगे, कर्मचारियों को समय पर सैलरी, सड़कें पक्की करेंगे, व्यापारियों को सुविधाएं और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाएंगे.


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का विवादस्पद बयान


इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को पीट सकती है. कोई मार कर उनकी आंख फोड़ दे, उनका पैर तोड़ दे. मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह से अरविंद केजरीवाल के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा हूं, दिल्ली की जनता उन्हें कहीं पाएगी तो पीट देगी. अभी 4 दिन पहले उनके विधायक को पीटा है. अरविंद केजरीवाल को अपने कर्मो की सजा तो मिलेगी." उनके इस बयान पर आप नेता बीजेपी पर हमलावर हैं.


Delhi News: दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.