Delhi MCD Election 2022 Highlights: बीजेपी का 12 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, मसाज के बाद सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो आया सामने
MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों में 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान होगा और इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट यहां पढ़ें Live
LIVE
![Delhi MCD Election 2022 Highlights: बीजेपी का 12 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, मसाज के बाद सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो आया सामने Delhi MCD Election 2022 Highlights: बीजेपी का 12 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, मसाज के बाद सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/2db428865401bc6a10e123e550b758f61669425508059487_original.jpg)
Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी बीच बीजेपी ने शुक्रवार को अपना 12 सूत्रीय संकल्प पत्र भी जारी किया. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की जनता से कई वादे किए हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि केंद्र सरकार की मदद से 5 सालों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को आवास देंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनाव के लिए बीजेपी का 12 सूत्रीय 'संकल्प पत्र' जारी किया.
बीजेपी के इस संकल्प पत्र में कहा गया है कि 2023 तक तीन कचरा डालने के स्थानों (लैंडफिल स्थलों) से कूड़े के पहाड़ को हटा दिया जाएगा, घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र किया जाएगा और अगले पांच वर्षों तक 1,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे. इसके साथ ही घोषणापत्र में 2024 तक 907 एमसीडी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित करने का भी वादा किया गया है.
VHP ने हिंदू मांग पत्र किया जारी
इसी बीच एमसीडी चुनावों के लिए विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू मांग पत्र जारी किया है. विहिप दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपना घोषणा पत्र जारी करता है, लेकिन उसमे हिंदू हितों का ध्यान नहीं रखा जाता, इसलिए विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में हिन्दू मांग पत्र जारी कर रही है.
AAP ने मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयान को लेकर दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज है. इसी क्रम में आप ने इस मामले में पुलिस और चुनाव आयोग से बीजेपी सांसद की शिकायत की है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने चैनल पर अरविंद केजरीवाल की हत्या की बात की है. हमने चुनाव आयोग के कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत की EC ने माना है कि इसकी जांच होनी चाहिए. मनोज तिवारी को अरेस्ट कर पूछा जाए- उनके साथ साजिश में कौन-कौन शामिल हैं? किस दिन हत्या का प्लान है?
MCD Election 2022 : कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिसकर्मी के साथ ‘मारपीट’ का मामला दर्ज
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के लोगों पर गुजरात में पत्थरबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "गुजरात और MCD हारने की बौखलाहट ने बीजेपी का दिमाग खराब कर दिया है. अरविंद केजरीवाल से खौफ खाये BJP के गुंडे आम लोगों पर पत्थरबाजी कर क्या हासिल करना चाहते है? इनकी सत्ता के चंद दिन बाकी है. इनके हर कुकर्म का जनता इन्हें पूरा हिसाब देगी.
[tw]
गुजरात और MCD हारने की बौखलाहट ने भाजपा का दिमाग़ ख़राब कर दिया है। केजरीवाल जी से ख़ौफ खाये BJP के गुंडे आम लोगो पर पत्थरबाज़ी कर क्या हासिल करना चाहते है?
— Manish Sisodia (@msisodia) November 26, 2022
इनकी सत्ता के चंद दिन बाक़ी है। इनके हर कुकर्म का जनता इन्हें पूरा हिसाब देगी। https://t.co/Bmr1NYWVWd
[/tw]
दिल्ली MCD का चुनाव काम करने और कारनामे करने वालों के बीच: सीएम धामी
दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "दिल्ली का MCD चुनाव काम करने वालों और कारनामे करने वालों के बीच होने वाला है. यमुना विषैली हो गई है, 2400 करोड़ रुपया भारत सरकार ने यमुना की सफाई के लिए दिया था 1 रुपया भी उसमें नहीं लगाया गया."
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने पूछा- AAP ने एक्साइज पॉलिसी वापस क्यों ली?
दिल्ली के शाहदरा में जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, AAP एक्साइज पॉलिसी लेकर आई. इन्होंने कहा कि क्रांतिकारी पॉलिसी है. जब इनका पर्दाफाश हो गया, उसमें करोड़ो का घोटाला मिला. ED ने छापे मारे तब पॉलिसी वापस ले ली. अगर पॉलिसी में कमी नहीं थी तो वापस क्यों ली?"
आप के भ्रष्टाचार से पार्टी कार्यकर्ता भी हताश: विजय गोयल
दिल्ली नगर निगम चुनाव में नेताओं के पार्टी बदलने के सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता विजय गोयल ने ट्वीट कर बताया, "शनिवार को आप पार्टी के वार्ड अध्यक्ष और सैकड़ो कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल किया. आप पार्टी के भ्रष्टाचार से सिर्फ जनता ही नहीं, उनके अपने कार्यकर्ता भी अब हताश और निराश हैं."
एमसीडी चुनाव में बीजेपी के रामदेव शर्मा हैं सबसे अमीर प्रत्याशी
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट की मुताबिक दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में 42 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि साल 2017 में 30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति थे. दिल्ली के बल्लीमारान वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी रामदेव शर्मा सर्वाधिक 66.9 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. मालवीय नगर से भाजपा की नंदिनी शर्मा के पास 49.84 करोड़ की संपत्ति है तो करावल नगर पश्चिमी से आप प्रत्याशी जितेंद्र बंसल 48.27 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)